महिलाओं को जबरदस्त रिटर्न देने वाली इस स्कीम में मार्च तक है निवेश का मौका, इन्वेस्टमेंट करना है तो जान लें डीटेल्स
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम को खासतौर पर महिलाओं के लिए चलाया गया है. इस स्कीम में महिलाओं को अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है. लेकिन इसमें निवेश करने का मौका सिर्फ 31 मार्च 2025 तक है.
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह की स्कीम्स चलाती है. उन्हीं में से एक स्कीम है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate). ये एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें महिलाएं दो साल के लिए अपना पैसा निवेश कर सकती हैं और बेहतर ब्याज दरों का फायदा ले सकती हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहती हैं तो फटाफट इस काम को निपटा लीजिए. आपके पास निवेश करने का मौका सिर्फ 31 मार्च 2025 तक ही है.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के फायदे
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह है. ये वन टाइम डिपॉजिट स्कीम है. इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और उस पर गारंटीड रिटर्न मिलेगा.
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना के ब्याज की तुलना अगर दो साल के टेन्योर वाली अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम से करें तो भी ये कई स्कीम्स से बेहतर नजर आती है.
- इस स्कीम में दो साल बाद ही मैच्योर हो जाता है. बहुत ज्यादा समय के लिए आपका पैसा इसमें नहीं फंसेगा. जरूरत पड़ने पर आप पार्शियल विड्रॉल भी कर सकते हैं.
- इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है, किसी भी उम्र की लड़की या महिला के नाम से इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है.
2 लाख रुपए के निवेश पर कितना मिलेगा
महिलाएं इस स्कीम में 1,000 रुपए से लेकर अधिकतम 2,00,000 रुपए तक निवेश कर सकती हैं. दो साल के लिए रकम को डिपॉजिट किया जाता है, इसके बाद मैच्योरिटी पर ब्याज समेत रकम महिलओं को वापस कर दी जाती है. MSSC Calculator के हिसाब से देखें तो अगर कोई महिला इस स्कीम में ₹2,00,000 डिपॉजिट करती है तो 7.5% के हिसाब से उसे 32,044 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में दो साल बाद मैच्योरिटी रकम 2,32,044 रुपए होगी.
वहीं 1,50,000 रुपए निवेश करने पर दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे. ऐसे में 24,033 रुपए सिर्फ ब्याज के मिलेंगे. अगर 1,00,000 रुपए का निवेश करती है तो 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे और 50,000 रुपए का निवेश करने पर दो साल में 8011 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 58,011 रुपए मिलेंगे.
एक साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नियम के मुताबिक महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना 2 साल में मैच्योर होती है, लेकिन आपको इसमें 1 साल पूरा होने के बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है. जरूरत पड़ने पर 1 साल बाद 40 फीसदी तक रकम निकासी कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपने इस स्कीम में 2 लाख रुपए जमा किए हैं तो एक साल बाद 80 हजार रुपए की निकासी कर सकते हैं.
ऐसे खुलवाएं खाता
अगर आप भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करना चाहती हैं तो पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करवा सकती हैं. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी.
07:00 AM IST