IT Stocks की तेजी में बनेगा पैसा; मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर, कहा - बढ़िया चलेगा
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार एक्शन है. बाजार की तेजी को IT सेक्टर के शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है. नतीजों के चलते सेक्टर के शेयरों में तगड़ी तेजी है. सेंसेक्स में इंफोसिस का शेयर टॉप गेनर है.
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार एक्शन है. बाजार की तेजी को IT सेक्टर के शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है. नतीजों के चलते सेक्टर के शेयरों में तगड़ी तेजी है. सेंसेक्स में इंफोसिस का शेयर टॉप गेनर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए इसी शेयर पर खरीदारी की राय भी दी है. हालांकि, ट्रेडिंग फ्यूचर्स में करनी है. उन्होंने शेयर में ट्रेडिंग के लिए ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
खरीदारी के लिए दिग्गज स्टॉक पसंद
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IT शेयरों को Nasdaq और नतीजों का सपोर्ट है, जिसके चलते सेक्टर में तगड़ी तेजी है. उन्होंने इंट्राडे में खरीदारी के लिए इंफोसिस फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 1350 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. साथ ही शेयर पर पोजीशनल टारगेट 1450 रुपए तक का है.
20 जुलाई को आएंगे नतीजे
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर IT शेयरों को चलना है तो दिग्गजों में सबसे बढ़िया अगर कोई शेयर कर सकता है वह है इंफोसिस. कल ADR में 4.5% की तेजी देखने को मिली. कंपनी 20 जुलाई यानी गुरुवार को नतीजे जारी करेगी.
📢Stock of The Day ⚡️#AnilSinghvi ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...
📺#ZeeBusiness LIVE- https://t.co/UWBEUZUcYo#StockoftheDay #Tradingview @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/xWdysDTwax
12:51 PM IST