गुरुवार को कमाई वाले 2 दमदार स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के 2 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी ने पहली बार 26000 का आंकड़ा पार किया है और यह न्यू लाइफ हाई पर है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स West Coast Paper और Ponni Sugar Erode को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
West Coast Paper Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद पेपर सेक्टर की कंपनी West Coast Paper है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 630 रुपए पर बंद हुआ. इसका 52 वीक्स हाई 815 रुपए और लो 552 रुपए है. 660 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 615 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह देश की सबसे बड़ी पेपर कंपनी है. 22 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट है. फंडामेंटल आधार पर यह शानदार स्टॉक है. डेट ना के बराबर है और रिटर्न रेशियो दमदार है.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 25, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में West Coast Paper और Ponni Sugar Erode को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
#StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/CJOIzcAH8M
PONNI SUGARS Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद शुगर सेक्टर की कंपनी PONNI SUGARS है. यह शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 495 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 598 रुपए का है और लो 344 रुपए का है. 470 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 520 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. छोटी साइज की कंपनी है जिसका मार्केट कैप 420 करोड़ रुपए के करीब है. यह कंपनी शुगर और एथेनॉल बनाती है. 20 MW का पावर प्रोडक्शन भी है. फेस्टिव सीजन से पहले शुगर कंपनियों को डिमांड का बूस्टर डोज मिलेगा. डिमांड आउटलुक एथेनॉल के लिए दमदार है. जीरो डेट कंपनी है जिसकी डिविडेंड यील्ड भी हाई है. वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:04 PM IST