Stocks to BUY: ग्लोबल फैक्टर्स के कारण बाजार पर दबाव है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 15 दिन के लिहाज से एक्सिस डायरेक्ट ने 4 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
1/4
CIE Automotive Target
CIE Automotive का शेयर 488 रुपए के स्तर पर है. 484-489 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 523 रुपए का टारगेट और 480 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
2/4
Westlife Food Target
Westlife Food का शेयर 826.45 रुपए के स्तर पर है. 810-824 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 898 रुपए का टारगेट और 803 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
Jindal Saw का शेयर 512.55 रुपए के स्तर पर है. 501-506 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 563 रुपए का टारगेट और 487 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
4/4
Repco Home Finance Target
Repco Home Finance का शेयर 461.3 रुपए के स्तर पर है. 446-450 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 504 रुपए का टारगेट और 432 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.