10 दिनों में झमाझम रिटर्न देगा ये 2 Stocks, तेजी के लिए पूरी तरह तैयार
Stocks to BUY: न्यू ऑल टाइम हाई बनाने के बाद बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिखा. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 10 दिनों के लिहाज से इन 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का जबरदस्त दबाव दिखा और निफ्टी 191 अंक फिसल कर 22455 अंकों पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 22795 का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया. बाजार का मोमेंटम तेजी का है और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन ज्यादा है. ब्रोकरेज ने अगले 10 दिन के लिहाज से शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. टारगेट समेत इन स्टॉक्स में निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Cholamandalam Financial Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिन के लिहाज से Cholamandalam Financial में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1143 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 115-1097 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 1196 रुपए का टारगेट और 1083 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 5.45% और दो हफ्ते में 9.4% की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक प्राइस में वॉल्यूम के साथ अपट्रेंड का पैटर्न बन रहा है.
Tamilnadu Newsprint Share Price Target
ब्रोकरेज ने पेपर सेक्टर की कंपनी Tamilnadu Newsprint में भी अगले 10 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 287 रुपए पर बंद हुआ. 283-274 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 308 रुपए का टारगेट और 270 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 5.7% और दो हफ्ते में 13.15% का रिटर्न दिया है. डेली चार्ड पर यह शेयर हायर टॉप- हायर बॉटम का पैटर्न बना रहा है. इंडिकेटर्स बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:53 PM IST