2 Stocks में बन रहा कमाई का मौका, कैश में खरीदें और काट लें मुनाफा
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने La Opala और Sterling Tools को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: पिछले कुछ समय से जारी बुल रन में आज बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी दिखा. इंट्राडे में निफ्टी ने 23664 का नया हाई बनाया और आखिरकार 42 अंक टूटकर 23516 पर बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड मजबूत है, लेकिन ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग का भी दबाव बनता दिख रहा है. इस माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से La Opala और Sterling Tools को आपके मुनाफे के लिए चुना है.
La Opala Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद ग्लास बनाने वाली कंपनी La Opala है. यह स्टॉक पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 337 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में 350 रुपए तक पहुंचा था. 52 वीक्स हाई 480 रुपए का है और लो 290 रुपए का है. एक्सपर्ट ने 355 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 320 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. ऑर्गनाइज्ड मार्केट में इसका शेयर 50% से अधिक है. 200 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 20 हजार से अधिक रिटेलर्स का नेटवर्क है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं और कर्ज मुक्त है. 30 से अधिक देशों में कंपनी निर्यात करती है. रिटर्न रेशियो भी अट्रैक्टिव है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में La Opala R G Ltd, और Sterling Tools Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/JTchXSZOsg
Sterling Tools Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Sterling Tools है. यह ऑटो कंपोनेंट कंपनी है जिसका शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 381 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 393 रुपए का हाई बनाया. 52 वीक्स हाई 424 रुपए और लो 304 रुपए है. 365 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 400 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है. फास्टनर्स बनाने वाली कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, M&M जैसी दिग्गज कंपनियां हैं. खासकर कमर्शियल व्हीकल, बस और इलेक्ट्रिक 2-3 पहिया वाहन पर फोकस है. ओला इलेक्ट्रिक इसकी सबसे बड़ी क्लाइंट है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:04 PM IST