Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में 350 अंकों से अधिक तेजी है और यह 24250 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार में बॉटम बनने के संकेत मिल रहे हैं. इस रिकवरी वाले बाजार में डोमेस्टिक ऐनालिस्ट शेयखान ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर अगले 12 महीनों के लिहाज से 5 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 55% तक की तेजी की उम्मीद है. इनके भाव 22 नवंबर यानी शुक्रवार क्लोजिंग आधार पर हैं.
1/5
Puravankara Share Price Target
Puravankara का शेयर 323 रुपए है. इसके लिए 482 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 49% ज्यादा है.
2/5
Allcargo Gati Share Price Target
Allcargo Gati का शेयर 92 रुपए है. इसके लिए 128 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 39% ज्यादा है.
Zydus Wellness का शेयर 19292 रुपए है. इसके लिए 300 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 55% ज्यादा है.
4/5
SBI Share Price Target
SBI का शेयर 814 रुपए है. इसके लिए 975 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 20% ज्यादा है.
5/5
Protean eGov Share Price Target
Protean eGov का शेयर 1721 रुपए है. इसके लिए 2510 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 40% ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.