कमजोर बाजार में करनी है कमाई? एक्सपर्ट ने चुने 3 शानदार Stocks; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: इस समय बाजार में करेक्शन चल रहा है. एक्सपर्ट ने कमाई के लिहाज से 3 दमदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इसके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. आज निफ्टी 21 अंक उछलकर 21839 पर बंद हुआ. बाजार पर इस समय कई फैक्टर्स हावी हैं. कई सारे स्टॉक्स हेल्दी करेक्शन भी दिखा चुके हैं और फिर से तेजी के लिए तैयार हैं. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 दमदार शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Avenue Supermarts Share Price
एक्सपर्ट की पहली पसंद रीटेल चेन की कंपनी Avenue Supermarts है. यह शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 4056 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 4206 रुपए और लो 3295 रुपए है. पिछले 14-15 महीनों के कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट दिख रहा है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 3800 रुपए का स्टॉपलॉस रखें और 4444 रुपए का टारगेट दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 20, 2024
Short Term- Chalet Hotels
Positional Term- Zomato
Long Term- Avenue Supermarts#SPLMidcapStocks #StocksToBuy @AnilSinghvi_@tapariachandan pic.twitter.com/O1zTeZhUwt
Zomato Share Price
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Zomato है. करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 166 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 176 रुपए और लो 49 रुपए है. बाजार में करेक्शन का असर इस स्टॉक पर बहुत कम रहा. मजबूत ट्रेंड बरकरार है. 152 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट 175 रुपए का दिया गया है.
Chalet Hotels Share Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Chalet Hotels है. यह शेयर पौने सात फीसदी की तेजी के साथ 795 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 892 रुपए और लो 356 रुपए है. 750 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 800 रुपए का टारगेट और 730 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:17 PM IST