मार्केट गुरु Anil Singhvi के साथ बनाएं कमाई की स्ट्रैटेजी, ₹150 से सस्ते इस PSU Stock में करें खरीदारी
मार्केट गुरु ने कहा कि चीन में रिकवरी के लिए लिक्विडिटी बढ़ाया जा रहा है. यानी Stimulus Package दिया जा रहा. चीन आयरन ओर के खासकर भारतीय कंपनियों के लिए ड्यूटी घटाया जा रहा, जिसका फायदा NMDC को फायदा मिलेगा.
Stock to Buy: शेयर बाजार में FIIs की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते इन दिनों नरमी दर्ज की जा रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई से नीचे फिसल गए हैं. इस तरह के सेंटीमेंट चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जो स्टॉक एक्शन दिखा रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मंगलवार को ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जोकि रफ्तार पकड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है.
PSU स्टॉक्स में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि NMDC Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर 145 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि चीन में स्टील की कीमतों तेजी है. क्योंकि भारत से आयरन ओर को सस्ता खरीदने के लिए इंसेंटिव देने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए भारतीय आयरन ओर कंपनियों के लिए चीन के मार्केट में अवसर बन रहे हैं, जोकि बड़ी खबर है.
🟢NMDC Future में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2023
जानिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस... #AajKe2000 में बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी@AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
Live : https://t.co/jgGs4VLYKq
Follow Zee Business Whatsapp - https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/Mu694qPd6U
चीन से आयरन ओर का इंपोर्ट बढ़ेगा
मार्केट गुरु ने कहा कि चीन में रिकवरी के लिए लिक्विडिटी बढ़ाया जा रहा है. यानी Stimulus Package दिया जा रहा. चीन आयरन ओर के खासकर भारतीय कंपनियों के लिए ड्यूटी घटाया जा रहा, जिसका फायदा NMDC को फायदा मिलेगा.
2-3 दिन में बनेगा तगड़ा मुनाफा?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा कि शेयर के लिए छोटा टारगेट 150 रुपए का रखें. साथ ही मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए शेयर पर 155 रुपए और 160 रुपए रखें. इस ट्रेड के लिए 140 रुपए का स्टॉपलॉस रखिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि 2-3 दिन के लिए शेयर में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि चीन को भारत से आयरन ओर डबल हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:55 PM IST