इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. बता दें कि बाजार की चाल कैसी भी हो, इन शेयरों को दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है.
Stocks Of The Day: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए इंट्राडे स्टॉक्स की लिस्ट तैयार है. इंट्राडे स्टॉक्स पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. बता दें कि बाजार की चाल कैसी भी हो, इन शेयरों को दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें Canara Bank, Waree Technologies, Mazagon Dock, CCL Product, Tata Power समेत कई स्टॉक्स दिए हैं. ये शेयर इंट्राडे में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकते हैं.
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदें ये शेयर
1. विकास सेठी की दमदार पिक्स
Canara Bank Fut - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 105
Stop Loss - 100
Waree Technologies - Buy
Target - 1480
Stop Loss - 1405
2. सुदीप शाह ने चुने ये 2 शेयर
Mazagon Dock - Buy
Target - 4630/4650
Stop Loss - 4380
CCL Prod - Buy
Target - 825/845
Stop Loss - 770
3. सुमीग बगडिया इस शेयर पर बुलिश
Tata Power - Buy
Target - 430/435
Stop Loss - 408
4. राकेश बंसल की सलाह
Chambal Fert - Buy
Target - 507
Stop Loss - 479
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:19 AM IST