बजट के बाद 24 जुलाई को इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, जान लें ट्रिगर्स वाले स्टॉक्स
Stocks in News: कल बाजार में गिरावट और रिकवरी के बाद क्या बाजार अब फिर से मजबूत होंगे, या मुनाफावसूली आएगी, ये देखने वाली बात होगी. इस बीच ट्रिगर्स वाले शेयरों की लिस्ट तैयार है. आज तीसरी तिमाही के नतीजों के चलते Bajaj Finserv, Axis Bank, Larsen & Toubro, SBI Life Insurance, Indraprastha Gas जैसे शेयरों पर नजर रहेगी.
Stocks in News: बजट के बाद आज बुधवार (24 जुलाई) को कई शेयरों पर फोकस रहेगा. सरकार की घोषणाओं के बाद कल शेयरों में एक्शन दिखा था, लेकिन अभी बजट का असर बाजार में कितना और होता है, ये देखना होगा. कल बाजार में गिरावट और रिकवरी के बाद क्या बाजार अब फिर से मजबूत होंगे, या मुनाफावसूली आएगी, ये देखने वाली बात होगी. इस बीच ट्रिगर्स वाले शेयरों की लिस्ट तैयार है. आज तीसरी तिमाही के नतीजों के चलते Bajaj Finserv, Axis Bank, Larsen & Toubro, SBI Life Insurance, Indraprastha Gas, Jindal Steel & Power, Oracle Financial Services Software, Indian Energy Exchange पर फोकस रहेगा. वहीं, खबरों, ब्लॉक डील, एक्स डिविडेंड जैसे ट्रिगर्स के चलते Vedanata, HUL, Tata Consumer, Dr Reddy's, Bajaj Projects, Titagarh Rail सहित कई और शेयर फोकस में रहेंगे.
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
Nifty: Bajaj Finserv, Axis Bank, Larsen & Toubro, SBI Life Insurance
F&O: Syngene International, Petronet LNG, Federal Bank, Indraprastha Gas, Jindal Steel & Power, Oracle Financial Services Software, Indian Energy Exchange
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Dee Development Engineers- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
Ex Date:
Pidilite Industries -Final Dividend Rs16
PRIMARY MARKET
Sanstar IPO – Final subscription.
Total 82.99x
Retail 24.23x
NII 136.5x
QIB 145.68x
खबरों वाले शेयर
Tata Consumer Products LTD
राइट्स इश्यू 5-19 अगस्त तक खुला रहेगा
राइट्स इश्यू के तहत 3.66 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
राइट्स इश्यू के तहत ~2998 Cr के शेयर जारी होंगे
राइट्स इश्यू का प्राइस ~818/Sh तय
राइट्स इश्यू के लिए 27 जुलाई का रिकॉर्ड डेट
प्रत्येक 26 पर 1 राइट्स इक्विटी शेयर जारी होंगे
Note: 19 जनवरी को राइट्स इश्यू के जरिए ~3000 Cr तक जुटाने को मंजूरी मिली थी
Dr Reddy's
27 जुलाई को शेयर विभाजन पर बोर्ड बैठक
Bajel Projects
पावर ग्रिड से `586 करोड़ का आर्डर मिला
अगले 23 महीनों में आर्डर पूरा किया जायेगा
Titagarh Rail Systems Ltd
ट्रैक्शन कन्वर्टर के पहली खेप का एक्सपोर्ट इटली से शुरू
Titagarh Firema, इटली को 8 कन्वर्टर की खेप एक्सपोर्ट
~68 Cr का एक्सपोर्ट किया गया
Note: Titagarh Firema को इटली की Regione Lazio से 38 ट्रेनसेट का ऑर्डर मिला था, जिसकी कुल कीमत ~2508 Cr है
Vedanta
26 जुलाई को दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
इन कंपनियों के नतीजे आए
HUL – Good one
Q1FY25 YOY STANDALONE
Rev at Rs.15339cr vs 15148cr, +1% (Est Rs.15214CR)
Gross margins at 51.4% vs 49.9%
EBITDA at Rs.3606cr vs 3521cr, +2% (Est Rs.3621cr)
Margins at 23.5% vs 23.2% (Est 24%)
PAT at Rs.2538cr vs 2472cr, +3% (Est Rs.2528cr)
Volume growth 4% vs est of 3%
Home Care revenue +4.6% vs exp 2%
Personal Care revenue -4.5% vs exp 2.5% decline
Food & Refreshments grew 1.4% vs exp 4% growth
Ad Spends at 10.7% of Sales, flat QOQ
Bajaj Finance ~ Slightly Below Estimates
Good thing is that management has not cut its long term guidance, but bad thing is that Loan losses are there and will continue till Q2 and start to normalize by Q3
Q1FY25, YoY, Consolidated
NII Up 24.5% to Rs 8365.3 cr v/s Rs 6717.3 cr ( Est 8500 cr)
Profit Up 13.8% to Rs 3912 cr v/s Rs 3636.9 cr ( Est 4000 cr)
Loan Loss & Provisions Up 69.3 YoY, Up 28.6% QoQ v/s Rs 1310 cr
Loan losses and provisions in Q1 were elevated primarily on account of muted collection efficiencies
Given elevated stage 2 assets, loan losses may remain at current levels in Q2 and should start to normalize by Q3.
ROA 4.6% v/s 5.4%
ROE 19.9% v/s 24.5%
GNPA 0.86% v/s 0.85% ( Est 0.85%)
NNPA 0.38% v/s 0.37% ( Est 0.37%)
NIM 9.67% v/s 9.9% ( Est 9.8 to 9.9%)
Cost of Funds up 8 bps to 7.94%
Torrent Pharma – Largely in Line
Domestic biz did well
US disappoints in expected lines
Q1FY25YOY CONSOL YOY
Rev at Rs.2859cr vs 2591cr, +10% (Est Rs.2917cr)
Gross margins at 75.7% vs 74.9%
EBITDA at Rs.904cr vs 791cr, +14% (Est Rs.911cr)
Margins at 31.6% vs 30.5% (Est 31%)
PAT at Rs.457cr vs 378cr, +21% (Est 455cr)
India revenues at Rs 1,635 crores were up by 15% vs est 11%
Brazil revenues at Rs 196 crores, were up by 3%, CC +8%
Germany revenues at Rs 284 crores, were up by 10%, CC +9%
US business revenues at Rs 259 crores, were down by 12%, CC -13%
ICICI Prudential Review Q1FY25, YoY, Standalone (Less than Estimates)
Net Premium Income Up 12.1% to 7875 Cr Vs 7020 Cr (Est: 9126 Cr)
APE Up 34.3% to 1963 Cr Vs 1461 Cr (Est: 2040 Cr)
Profit Up 8.6% to 225 Cr Vs 207 Cr (Est: 240 Cr)
New Business Premium Up 23.5% to 3769 Cr Vs 3051 Cr (Est: 3784 Cr)
AUM Up 15.7% to 3.08 lakh Cr Vs 2.66 lakh Cr (Est: 3.01 lakh Cr)
VNB Up 7.7% to 472 Cr Vs 438 Cr (Est: 500 Cr)
VNB Margin 24% Vs 30% (Est: 26%)
Solvency Ratio 187.9% Vs 203.4% (Est: 200%)
Comments
नेट प्रीमियम इनकम में ग्रोथ हुई
VNB, APE और मुनाफे में बढ़त दर्ज़
linked और annuity बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ हुई
VNB मार्जिन्स में पिछले साल के मुकाबले गिरावट हुई
United Spirits Q1FY25 Review (stand) (yoy) - Better than estimates
Revenue Up 8.2% at Rs 2352 Vs Rs 2172 Cr (Est: 2355 Cr)
EBITDA Up 18.9% at Rs 458 Vs 385 Cr (Est: 412 Cr)
Margin 19.4% Vs 17.7% (Est: 17.5%)
PAT Up 25.6% at Rs 299 Cr Vs 238 Cr (Est: 262 Cr)
Note:
कुल वॉल्यूम में 3.5% (yoy) की बढ़ोतरी हुई
Prestige & above सेगमेंट की वॉल्यूम में 5.1% की बढ़ोतरी हुई
पॉपुलर केटेगरी की वॉल्यूम में -4.6% (yoy) की de-growth हुई
ग्रॉस मार्जिन्स 85 bps की बढ़ोतरी के साथ 44.5% पर रहे
Cash
DCM Shriram Q1FY25 Conso (YoY)- Good
Revenue 2876 cr Vs 2780 cr, UP 3%
EBITDA 248 cr Vs 166 cr, UP 49%
Margins 8.6% Vs 6%
PAT 100 Cr Vs 57 cr, UP 75.4%
ICICI Securities Q1FY25 Conso (YoY)- Good
Revenue 1641 Cr Vs 934 Cr, UP 75.6%
EBITDA 1135 Cr Vs 571 Cr, UP 98.7%
Margins 69.1% Vs 61.1%
PAT 527 Cr Vs 271 Cr, UP 95%
Thyrocare Technologies Q1FY25 Conso YoY ~Good Performacne
Revenue 157 cr Vs 135 cr UP 16.3%
EBITDA 42.7 cr Vs 34.6 cr UP 23%
Margin 27.2% VS 25.6%
PAT 24 cr Vs 17 cr UP 41%
Other Income 3cr vs 0.6cr
07:58 AM IST