HCL Tech, MCX, LT Foods, SCI, Vodafone Idea सहित इन शेयरों में आज रहेगा सबसे ज्यादा एक्शन, देखें लिस्ट
Stocks in News: पहली तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. कल TCS ने अपने नतीजे दिए, आज HCL Tech रिजल्ट जारी करेगा. इसके अलावा आज खबरों और बिजनेस अपडेट वगैरह के चलते भी जिन स्टॉक्स पर फोकस है, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ता खत्म होते-होते सुस्ती आई है. गुरुवार को तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में मुनाफावसूली दिखी थी. आज शुक्रवार को बाजार के लिए अच्छे संकेत आ रहे हैं. ऐसे में बाजार की चाल पर आज नजर रहेगी, देखना होगा कि बाजार स्थिर हो पाते हैं या नहीं. इधर, पहली तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. कल TCS ने अपने नतीजे दिए, आज HCL Tech रिजल्ट जारी करेगा. इसके अलावा आज खबरों और बिजनेस अपडेट वगैरह के चलते भी जिन स्टॉक्स पर फोकस है, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
India CPI for June (Est 4.8%)
India Industrial production for May (Est 4.9%)
नतीजे आएंगे
Nifty: HCL Technologies (post-market)
Cash- 5 Paisa Capital, IREDA
Jyoti CNC Automation- Pre IPO investors Lock in ending
Ex Date:
Sun Pharmaceuticals Industries-Final Dividend Rs 5
Atul-Dividend Rs 20
Indian Oil Corporation-Final Dividend Rs 7
Birlasoft-Final Dividend Rs 4
Petronet LNG-Final Dividend Rs 3
United Spirits-Final Dividend Rs 5
OFS Update
Glenmark Life Sciences- OFS for retail investors to open today
No of Shares- 9.62 Lakh, Floor price-Rs 810
Non-Retail Portion Subscription: 261.3%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
खबरों वाले शेयर
MCX
सूत्रों के हवाले से खबर
MCX ने MD&CEO के लिए 2 नाम सेबी को भेजा
Ajit Sahu और Praveena Rai का नाम MD&CEO के लिए भेजा
Brigade Enterprises
सब्सिडियरी ने “Cobalt at Brigade EI Dorado रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया
बैंगलोर के KIADB Aerospace पार्क में प्रोजेक्ट लॉन्च किया
प्रोजेक्ट से अनुमानित आय `400 करोड़
प्रोजेक्ट में 948 apartments हैं
प्रोजेक्ट Q2FY29 तक पूरा होने की उम्मीद
LT Foods
सब्सिडियरी LT Foods UK ने UK में नया प्लांट शुरू किया
आने वाले 2 साल में सालाना UK से 540 करोड़ के आय की उम्मीद
और 5 साल में सालाना आय 1080 करोड़ जे आय का लक्ष
75 करोड़ के निवेश से प्लांट शुरू किया
आने वाले सालों में 540 करोड़ तक के अतिरिक्त निवेश के लिए कंपनी त्यार
ZEE Entertainment Enterprises
16 जुलाई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
इक्विटी/NCD के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Pitti Engineering (CMP: 1176)
कल बंद हुआ QIP
34.14 लाख इक्विटी शेयर `1,054.25/शेयर पर जारी किए गए
CMP से 10.4% डिस्काउंट पर जारी किये शेयर
QIP के जरिए `360 Cr जुटाए
Name of QIBs- SBI Mutual Fund, Aditya Birla SunLife Mutual Fund, HSBC Mutual Fund, Franklin India Smaller Companies fund, Motilal Oswal Smallcap Fund, Kotak Mahindra Life Insurance Company
Jio Financial Services
कंपनी को RBI से NBFC से Core Investment Company में कन्वर्शन को मंज़ूरी मिली
SCI
10 जुलाई, 2024 को मीडिया खबर सफाई दी
खबर -“SCI, NMDC Steel at advanced stages of strategic sale, await nod from PMO”
कंपनी का कहना हैं उन्हें ऐसी कोई भी घटना की जानकारी नहीं
11 जुलाई, 2024 को खबर पर कंपनी ने सफाई दी
खबर -“India plans ship building JV between state-run refiners and SCI”
कंपनी का कहना -
पिछले कुछ महीनों में सरकार ने सभी स्टेकहोल्डर के साथ workshop और seminar किये
लेकिन जहा तक कंपनी की बात हैं तो कोई negotiation नहीं हुए
Aditya Birla Fashion and Retail
Goodview Fashion में अतिरिक्त 17.5% हिस्सा `127.42 cr में खरीदा
कंपनी में हिस्सा 33.50% से बढ़ाकर 51% हुआ
Goodview Fashion “Tarun Tahiliani” ब्रांड के तहत ethnic wear का उत्पादन और बिक्री करता हैं
Vodafone Idea
BS Sources
कंपनी ने DoT से '24,747 करोड़ की बैंक गारंटी पर छूट पाने के लिए संपर्क किया
सितंबर 2025 में Due स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए बैंक गारंटी से छूट के लिए संपर्क किया
कंपनी को ATC से 1600 OCD के कन्वर्शन का नोटिस मिला
1600 OCD के बदले 16 करोड़ शेयर '10/शेयर के भाव पर आल्लोट किये जायेंगे
(FYI)
कंपनी के शेयरहोल्डर ने 2458 crore के preferential इशू को मंज़ूरी दी
इन कंपनियों के नतीजे आए
Nifty
TCS (conso) (qoq)~beat on revenue and margin, profit in-line with est
Q1FY25 Q4FY24 %QOQ
Rev 62613 CR VS 61237 CR, UP 2.2% (62280 est)
$Rev 750.5 CR VS 736.3 CR, UP 1.9% (746.3 est)
EBIT 15442 CR VS 15918 CR, DOWN -3.0% (15280 est)
Margin 24.7% VS 26.0% (24.5% est)
PAT 12040 CR VS 12434 CR, DOWN -3.2% (12050 est)
~Interim dividend: 10/share (record date: 20 July)
~CC revenue up 4.4% (yoy)
~Orderbook TCV at $8.3 bn
~Net Headcount addition of 5452 (qoq)
~Attrition rate: 12.1% vs 12.5% (qoq)
~Almost all Verticals Return to Sequential Growth
~All Major Markets Return to Sequential Growth
~Very Strong Double-digit growth in Emerging Markets, led by India
Management Commentary
~strong start to the new fiscal year with all-round growth across industries and markets
~despite Q1 wage hike, the operating margin has been strong
~the net headcount addition in this quarter is a matter of immense satisfaction
Geographical %yoy CC growth
North America -1.1%
United Kingdom +6%
Continental Europe +0.9%
Middle East & Africa +8.5%
Latin America +6.3%
Asia Pacific +7.6%
India +61.8%
Vertical %yoy CC growth
BFSI -0.9%
Consumer Business Group (CBG) -0.3%
Life Sciences and Healthcare +4%
Manufacturing +9.4%
Technology & Services -3.9%
Communications & Media -7.4%
Energy, Resources and Utilities +5.7%
Cash:
Anand Rathi Wealth Q1FY25 Conso YoY ~Overall Good Performance, Margins Flat
Revenue 238 cr Vs 175 cr UP 36%
EBITDA 98.6 cr Vs 73.3 cr UP 34%
Margin 41.4% VS 41.9%
PAT 73 cr Vs 53 cr UP 38%
Other Income 8cr vs 3.4cr
Other Details
AUM +59% YoY at 69,018 Cr
Mutual Fund revenue increased by 70% YoY to 89 Cr
Net inflows grew by 173% YoY to 3,364 Cr
Equity Mutual Fund net inflows increased by 462% YoY to 2,091 Cr
Business Updates
Prestige Estates Projects (Q1 Update YoY)
सेल्स 3915 करोड़ से घटकर 3030 करोड़ हुई (DOWN 22.6%)
Q1 में 1364 यूनिट्स बिकी
कलेक्शन 6% बढ़कर 2916 Cr
अपार्टमेंट, विला और कमर्शियल एरिया का औसतन Realization Rates 16% बढ़कर 11,934 per sft हुआ
plot का औसतन Realization Rate 46% बढ़कर 7,285 per sft हुआ
NCL Industries (Q1 Update YoY)
सीमेंट प्रोडक्शन 11% घटकर 6.69 Lk MT
सीमेंट Dispatch 11% घटकर 6.57 Lk MT
सीमेंट बोर्ड प्रोडक्शन 9% बढ़कर 21,048 MT
सीमेंट बोर्ड Dispatch 4% बढ़कर 18,832 MT
Door का प्रोडक्शन और बिक्री 60% बढ़कर 6537 यूनिट
M&M (June)
जून में कुल उत्पादन 7.7% बढ़कर 69,045 यूनिट (YoY)
उत्पादन 64,092 से बढ़कर 69,045 यूनिट (YoY)
Allcargo Terminals (June Update)
जून में CFS volumes 20% बढ़कर 5590 TEU हुआ (YoY)
MoM increase of 6%
Ratnaveer Precision Engineering (Q1 Update)
घरेलु और एक्सपोर्ट the domestic and export कारोबार में मामूली वॉल्यूम ग्रोथ (QoQ)
SS washer और Tube Pipes division के ज़रिये ग्रोथ आयी
FY25 में मज़बूत रेवेनुए ग्रोथ की उम्मीद
बेहतर घरेलु वॉल्यूम ग्रोथ और higher realizations से फायदा
Q1 में कंपनी ने capex का फेज 1 शुरू किया
September 2024 तक capex ख़तम होने की उम्मीद
08:08 AM IST