खबरों के दम पर बाजार में कहां दिखेगा एक्शन? ये हैं ट्रिगर्स वाले स्टॉक्स
Stocks in News: आज खबरों, एक्स डिविडेंड रिकॉर्ड डेट, शेयर बायबैक, ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं. आज Orient Technologies का IPO भी खुल रहा है.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (21 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से थोड़े सुस्त संकेत आ रहे हैं. लेकिन मंगलवार को बाजार में अच्छी तेजी नजर आई थी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड रिकॉर्ड डेट, शेयर बायबैक, ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं. आज Orient Technologies का IPO भी खुल रहा है.
Results:
Cash: Procter & Gamble Health, Spencer Retail
Spencers Retail- बोर्ड बैठक में Q1FY25 के नतीजों के साथ फण्ड जुटाने पर विचार
Coal India- 50th AGM 11:00 am
Railtel - AGM 11:30 am
TTK Prestige - Buyback to open (Period: 21st -27th August, No of Shares-16.67 Lakh, Price: 1200, Tender Offer)
Indus tower– Buyback to Close (Period: 14th-21st August) of 5.68Cr shares at 465/share
Ex Date:
HAL- Final Dividend- Rs 13
Record Date
Symphony- Buyback (No of Shares-2.85 Lakh, Price 2500, Tender Offer)
PM to visit Poland on Aug 21-22
Global:
USA – Fed Meeting Minutes
Primary Market Update
Interarch Building Products- IPO to close today (Day 2 Update)
Total 10.8x
QIB 1.47x
NII 30.8x
Retail 7.3x
Employees 11.7x
Orient Technologies
आज से खुलेगा IPO, 23 अगस्त तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 195-206
लोट साइज: 72 शेयर
इशू साइज :214.76 करोड़ (OFS: 94.76cr , Fresh Issue: 120cr)
कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिये ‘64.42 करोड़ जुटाए
31.27 लाख शेयर 206 /शेयर के भाव में आल्लोट किये
Total 5 Anchor Investors-
Pine Oak Global Fund, Saint Capital Fund, SB Opportunities Fund, Elara Capital (Mauritius) & Rajasthan Global Securities
खबरों वाले शेयर
PNB Housing Finance (CMP:811)
कंपनी में आज '1033 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
General Atlantic Singapore Fund बेच सकता अपना पूरा 5.1% हिस्सा
फ्लोर प्राइस '775 (4.4% discount to CMP)
IIFL Securities डील के लिए ब्रोकर
Note- Post this deal the holding of General Atlantic in comapny will be zero
Cyient DLM (CMP:789)
प्रमोटर Cyient आज ब्लॉक डील के ज़रिये बेच सकता हैं 14.5% हिस्सा
1.15 करोड़ शेयर कुल 860.9 करोड़ में बेच सकता हैं
फ्लोर प्राइस '748.65/शेयर के भाव में बेच सकता हैं (5% discount to CMP)
Cyient की कमपनी में फिलाल 66.66% हिस्सेदारी
further stake sale पर 90 दिनों का लॉक-इन
Genus Power Infra
कंपनी को कुल `3608 करोड़ के 3 आर्डर मिले
42.6 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सप्लाई, इंस्टालेशन के लिए आर्डर मिले
United Breweries
कर्नाटका में Heineken Silver और Heineken Original बियर लॉन्च की
इसी महीने से कर्नाटका के बार और रिटेल स्टोर्स में मिलेगी बियर
L&T
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया
`2237 करोड़ के GST डिमांड के आर्डर को रद्द किया
OLA Electric Mobility
S1X3 kWh और S1X4 kWh स्कूटर ने मिनिमम 50% localization criteria पूरा किया
PLI स्कीम के अंतर्गत Domestic Value Addition certification मिला
S1X3 kWh और S1X4 kWh स्कूटर का कंपनी की आय में लगभग 50% हिस्सा
सब्सिडियरी Ola Electric Technologies के चारो प्रोडक्ट्स को सर्टफिकेशन मिला
Tata Motors / Tata Power / Tata Steel
S&P Global Ratings ने रेटिंग को अपग्रेड किया
Tata Motors in focus
European Union ने Tesla की चीन निर्मित EV पर टैरिफ में कटौती की
टैरिफ 20.8% से घटकर 9% की
Sansera Engineering
QIP/FPO/debt issue के ज़रिये `1200 करोड़ जुटाने को बोर्ड से मंज़ूरी मिली
HPCL/BPCL (Both companies gave clarification)
Mint पर छपी खबर पर कंपनी ने सफाई दी
खबर-IOCL, HPCL and BPCL consortium in talks with Equinor to secure LPG contract
कंपनी का कहना है कि बातचीत कारोबार के ordinary course में हैं
Bharti Airtel/ Reliance/Vodafone Idea (June TRAI Data)
जून में कुल 15.70 लाख ग्राहक जोड़े: TRAI
Reliance: Adds 19.11 Lakh users VS add of 21.95 Lakh Users (MoM)
Bharti Airtel: Adds 12.52 Lakh users VS add of 12.5Lakh Users (MoM)
Vodafone Idea: Loses 8.6 Lakh users VS Loss of 9.24 Lakh Users (MoM)
BEML
Indian Navy के साथ MoU sign किया
भारत में डिफेन्स के लिए एडवांस्ड मरीन एप्लीकेशन डेवेलोप करेगी
Shriram Finance (CCI Twitter post)
CCI ने Warburg Pincus के Shriram Housing Finance के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी
Mango Crest Investment के ज़रिये अधिग्रहण को मंज़ूरी दी
13 मई को shriram finance के बोर्ड ने divestment को मंज़ूरी दी थी
डील साइज 4,630 करोड़
Petronet LNG
श्रीलंका की LTL Holdings के साथ MoU Sign किया
Kerawalapitiya, Colombo स्थित LTL Holdings के पावर प्लांट पर 5 साल के लिए LNG सप्लाई के लिए MoU
MoU के तहत दोनों कंपनिया LNG के kochi टर्मिनल से सप्लाई चैन सेट उप करेंगे
Dhanuka Agritech (Buyback dates announced)
बायबैक 22-28 अगस्त के बीच खुला रहेगा
कंपनी 5 लाख शेयर 2000/शेयर के भाव में बायबैक करेगी
Cera Sanitaryware (Buyback dates announced)
बायबैक 22-28 अगस्त के बीच खुला रहेगा
कंपनी 1.08 लाख शेयर 12000/शेयर के भाव में बायबैक करेगी
GE T&D India
प्रमोटर GE Grid Alliance और Grid Equipments कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग को simplify करने के ऊपर विचार कर रहे
प्रमोटर ग्रुप द्वारा माइनॉरिटी stake sale पर भी विचार कर रहे
प्रमोटर कंपनी में मेजोरिटी शेयरहोल्डर बने रहेंगे
प्रमोटर की अभी कंपनी में 75% हिस्सेदारी
PI Industries
UK companies court ने Plant Helath Care के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी
20 अगस्त से अधिग्रहण प्रभावी
26 जून को बोर्ड ने UK की Plant Health Care Plc के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी
`346 करोड़ में Plant health Care के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी थी
Indostar Capital Finance
सब्सिडियरी IndoStar Home Finance को IRDAI से Corporate Agent (Composite) का लाइसेंस मिला
Brightcom Group
कल होने वाली बोर्ड बैठक तली
बोर्ड बैठक में Q3FY24 के नतीजों पर विचार करने वाली थी कंपनी
Exide Industries
सब्सिडियरी "Exide Energy Solutions" में Rs 75 cr का निवेश किया
इस निवेश के साथ "Exide Energy में कंपनी का कुल निवेश Rs 2652 .24 cr हुआ
RMC Switchgears
सब्सिडियरी को रिन्यूएबल एनर्जी पार्क लगाने को मंजूरी
राजस्थान में 50 MW रिन्यूएबल एनर्जी पार्क लगाएगी
GIC Housing Finance
BL में छपी खबर GIC Re weighs options for its holding in GICHFL, including stake sale पर सफाई दी
कंपनी ने कहा उन्हें ऐसे कोई खबर के बारे में कुछ नहीं पता
Updater Services
सब्सिडियरी Denave India में हिस्सेदारी 67.27% से बढाकर 89.57% की
53 करोड़ में हिस्सा ख़रीदा
HCL Technologies
28 अगस्त को कम्पनी का Investor Day 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Promoter/Fund Action
Prudent Corporate Services
प्रमोटर ने कुल 2.72% हिस्सेदारी बेचीं
प्रमोटर की हिस्सेदारी 58.43% से घटकर 55.72% हुई
19 अगस्त को ओपन मार्किट के ज़रिये बेचा हिस्सा
Bulk Deals
Zomato
Seller
Antfin Singapore Holding sold 18.54 cr shares (2.1%) at Rs 257/share
Total Sell size: 4771Cr
Tata Motors DVR
Seller
Globe capital markets sold 32.25 Lakh (0.63%) shares at 749.3/share
Sell size 241.6 Cr
KIMS
Seller
India Advantage fund sold 7.1 lakh (0.88%) shares at Rs 2373/share
Dynamic india fund sold 62061 shares (0.07%) at Rs 2373/share
Total Sell size: 183.2cr
Buyer
SBI Life Insurance bought 7.7 lakh (0.96%) shares at Rs 2373/share
Total buy size:183.2cr
HG Infra
Sellers
Vijendra Singh Family Trust (Promoter) sold 5.8 lakh (0.88%) shares at 1566/share
Harendra Singh Family trust (Promoter) sold 6 lakh (0.92%) shares at 1566/share
Girishpal Singh Family Trust (Promoter) sold 6 lakh (0.92%) shares at 1566/share
Promoter shareholding decreased to 71.81% from 74.53%
Total sell size: 279cr
Buyers
Tata mutual fund bought 4.7 lakh (0.72%) shares at 1566/share
Aditya Birla Sunlife bought 4.8 lakh (0.73%) shares at 1566/share
Bandhan mutual fund & 3 others bought
Total buy size:151cr
08:27 AM IST