Stocks in News: खबरों के चलते IGL, PFC, Metro Brands, Hero MotoCorp समेत Tata Motors में दिखेगा एक्शन, चेक कर लें पूरी लिस्ट
Stocks in News: बाजार की कमजोरी में खबरों वाले शेयरों में सॉलिड स्टॉक्स एक्शन दिख सकता है. इनमें IGL, PFC, Metro Brands, Hero MotoCorp समेत Tata Motors के नाम शामिल हैं.
Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 23 मार्च को कमजोर खुल सकते हैं. बाजार पर ग्लोबल मार्केट की कमजोरी का असर पड़ सकता है. क्योंकि अमेरिकी मार्केट से लेकर एशियाई बाजारों में नरमी है. इसकी बड़ी वजह US FED का ब्याज दर पर फैसला है, जिसके तहत दर को 25 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दिया गया है. बाजार की इस कमजोरी में खबरों वाले शेयरों में सॉलिड स्टॉक्स एक्शन दिख सकता है. इनमें IGL, PFC, Metro Brands, Hero MotoCorp समेत Tata Motors के नाम शामिल हैं. ऐसे में इंट्राडे की स्ट्रैटेजी बनाने से पहले स्टॉक लिस्ट देख लें...
- IGL-बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- PFC-बोर्ड बैठक में चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Metro Brands-बिज़नेस से जुडी बातचीत के लिए बोर्ड की बैठक होगी
- Andhra Cements- सागर सीमेंट के साथ मर्जर के बाद बोर्ड मीटिंग आज, जिसमें शेयर अलॉटमेंट पर विचार संभव
- Global Surfaces- IPO की लिस्टिंग आज, जो 12.21 गुना भरकर हुआ था बंद
HAL
सरकार OFS के जरिए कंपनी में 1.75% तक हिस्सा बेचेगी
अतिरिक्त 1.75% शेयर बेचने के विकल्प के साथ
फ्लोर प्राइस ~2450/Sh तय
23-24 मार्च को OFS के जरिए हिस्सा बेचेगी
आज नॉन रिटेल निवेशकोंके लिए OFS
24 मार्च को रिटेल निवेशकों के लिए OFS
✨IGL, G R Infraprojects और IDBI Bank समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @deepdbhandari
📺Zee Business LIVE - https://t.co/kaiZsBWCCI pic.twitter.com/VVtDK9EijV
IDBI BANK/LIC
CCI से LIC MF के IDBI MF स्कीम्स अधिग्रहण को मंजूरी
TATA MOTORS
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
हैदराबाद में कंपनी को OHM E लॉजिस्टिक्स से 1000 XPRES T EVs के लिए ऑर्डर मिला
HERO MOTOCORP
कंपनी चुनिंदा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी
कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 2% तक कीमतें बढ़ाएगी, नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू
बढ़ती OBD2 transition की वजह से लागत में बढ़ोतरी से कंपनी कीमत बढ़ा रही है
कंपनी का बयान, सरकार की नीतियों की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी की गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है
आने वाले त्यौहारी सीजन में गाड़ियों की डिमांड और बढ़ेगी
G R Infraprojects
3637.12 Cr प्रोजेक्ट के लिए दिबांग पावर कंसोर्टियम L-1 बिडर घोषित
GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स और पटेल इंजीनियरिंग का ज्वाइंट वेंचर दिबांग पावर कंसोर्टियम है
NHPC ने L-1 बिडर घोषित किया
LOT‐4 के सिविल वर्क्स का निर्माण के लिए L-1 बिडर घोषित
86 महीने में पूरा किया जायेगा
872 Cr प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने L-1 बिडर घोषित किया
सूरत-नाशिक-अहमदनगर-सोलापुर के 6 लेन प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
भारतमाला परियोजना के तहत प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
COROMANDEL INTERNATIONAL
क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल्स बिजनेस में ऑपरेशन के विस्तार प्लान को बोर्ड से मंजूरी मिली
कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट & मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए भी बोर्ड ने दी मंजूरी
बोर्ड बैठक में स्पेशियलिटी और इंडस्ट्रियल केमिकल्स में नए ग्रोथ के प्लान के मंजूरी से कंपनी स्पेशियलिटी एंड इंडस्ट्रियल केमिकल्स कारोबार में प्रवेश किया
क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल्स कारोबार का विस्तार कंपनी की रणनीति
इन कारोबार पर 2 साल में ~1000 Cr निवेश की योजना
H.G. Infra Engineering
764.01 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने L-1 बिडर घोषित किया
6 लेन ग्रीनफिल्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता हाइवे प्रोजेक्ट (28.70 KM) के लिए L-1 बिडर घोषित किया
कंपनी ने ~925 Cr की सबसे कम बोली लगाई
Construction period: 730 Days
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:54 AM IST