Bajaj Finance, MMTC, Delta Corp, Ceat समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं, जो खबरों और नतीजों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं, जो खबरों और नतीजों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. साथ ही कॉरपोरेट ऐलानों के चलते भी चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में OIL INDIA, TATA POWER, JK PAPER, KEC INTERNATIONAL, GRASIM INDUSTRIES, COAL INDIA, Selan Exploration Tech, Jio Financial, Cyient DLM, ICICI Sec, CEAT, HDFC Bank, MMTC, Bajaj Finance, ICICI Prudential, L&T Technology Services, Syngene International, Can Fin Homes समेत अन्य शामिल हैं.
आज आएंगे Q2 नतीजे
Nifty: Bajaj Finance
F&O: ICICI Prudential, L&T Technology Services, Syngene International, Can Fin Homes
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Cash: CIE Automotive, Huhtamaki India, PCBL, TCI Express, Zensar Technologies, VST Industries, Tata Elxsi, Happiest Minds Technologies, Newgen Software Technologies, Himadri Speciality Chemical, Hathway Cable and Datacom, IIFL Securities, Vikas Lifecare, Tata Metaliks
Maruti Suzuki-बोर्ड बैठक में सुजुकी को शेयर जारी करने पर विचार
Utkarsh Small Finance Bank- 50% Anchor Lock-in ending (90 Days)
Tracxn Technologies- Pre IPO-Investors Lock-in ending
2023 Tata Harrier and Tata Safari Fac elift launch today at 11:30am
DFS और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की बैठक, बैठक में पूंजी डालने पर चर्चा संभव
DFS: Department of Financial Services
Change in Price Band
MMTC: From 20% to 10%
Ex Date:
Glenmark Life Sciences- Interim Dividend Rs. 22.5
Gensol Engineering- Bonus issue 2:1
Global:
USA- Retail Sales & Industrial production for Sep
HDFC Bank Q2FY24, YoY, Standalone
NII Up 30.3% to Rs 27385.2 cr v/s Rs 21021.2 cr
Profit Up 50.6% to Rs 15976.1 cr v/s Rs 10605.8 cr
Provisions Down 10.4% to Rs 2903.8 cr v/s Rs 3240.2 cr , YoY, Up 1.5% QoQ v/s 2860 cr
PPOP Up 30.5% YoY to Rs 22694 cr v/s Rs 17392 cr
Other Income Up 41% to Rs 10707.8 cr v/s Rs 7595.6 cr
Credit cost ratio 0.49% v/s 0.7%, QoQ
GNPA 1.34% v/s 1.17%, QoQ
NNPA 0.35% v/s 0.3%, QoQ
ऑपरेटिंग एक्सपेंस 37.2% बढ़कर ~15399 Cr (YoY)
कॉस्ट इन्कम रेशियो 40.4% रहा
PPOP 30.5% बढ़कर ~22,694 Cr (YoY)
CC रेश्यो 0.87% से घटकर 0.49% (YoY)
कुल बैलेंस शीट साइज ~22.28 Lk Cr से बढ़कर ~34.16 Lk Cr (YoY) (UP 53.32%)
कुल डिपॉजिट 29.8% बढ़कर ~21.73 Lk Cr (YoY)
CASA डिपॉजिट 7.6% बढ़ा
CEAT Q2FY24 (conso) (yoy)
Revenue 3053 CR VS 2894 CR, UP 5.5%
EBITDA 456 CR VS 203 CR,UP 2.2x
Margin 14.9% VS 7%
PAT 208 CR VS 8 CR, UP 26x
Cost of materials 1730cr vs 2001cr
Total tax exp 68cr Vs 11cr
ICICI Sec Q2FY24 Conso YOY
Revenue 1249 cr Vs 858 cr UP 45.6%
EBITDA 810 cr Vs 523 cr UP 55%
Margin 64.9% VS 60.9%
PAT 424 cr Vs 300 cr UP 41%
12/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड भुगतान के लिए 27 अक्टूबर का रिकॉर्ड डेट तय
Cyient DLM Q2 FY24 (YoY)(Conso)
REVENUE 292 cr VS170 Cr UP 72%
EBITDA 23.6 Cr VS 23.5 Cr UP 0.4%
MARGIN 8.1 % VS 13.8 %
PAT 15 Cr VS 7 Cr UP 2X
Jio Financial Services Q2FY24 (conso) (qoq)
Revenue 608 Cr Vs 414 Cr, Up 46.8%
PAT 668 Cr Vs 332 Cr, Up 101.2%
Consolidated total assets at Rs 1.19 lakh Cr as on 30th Sept 2023
ग्रुप CTO के पद पर AR Ganesh की नियुक्ति को मंजूरी
16 अक्टूबर से नियुक्ति प्रभावी
Selan Exploration Technology Q2FY24 (YoY)
Revenue 39 Cr Vs 33 Cr, Up 18.1%
EBITDA 11 Cr Vs 10 Cr, Up 10%
Margin 27% Vs 31%
PAT 9.4 Cr Vs 8.8 Cr, Up 6.8%
Business Updates
COAL INDIA LTD
15 अक्टूबर तक कोयले की बिक्री अपडेट
कुल कोल सप्लाई 16.26% बढ़कर 28.6 MTs (YoY)
थर्मल प्लांट को कोल सप्लाई 5.85% बढ़कर 23.5 MTs (YoY)
FY24के लिए कोल प्लांटों 610 MTटन का अनुमान दिया गया था
खबरों वाले शेयर
GRASIM INDUSTRIES
बोर्ड की बैठक में राइट्स इश्यू के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने को मंजूरी
बोर्ड से 4,000 Cr फंड जुटाने को मंजूरी
क़र्ज़ लौटने के लिए फंड जुटाएगी
KEC INTERNATIONAL LTD
T&D, केबल कारोबार में ~1315 Cr का ऑर्डर
T&D में भारत, मिडल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से ऑर्डर
केबल कारोबार मेंभारत के अलवा विदेशों से मिला ऑर्डर
JK PAPER LTD
~90 Cr में मणिपाल यूटिलिटी पैकेजिंग का अधिग्रहण करेगी
~21.80/Sh के भाव पर 4.07 Cr शेयरों का अधिग्रहण होगा
मणिपाल यूटिलिटी पैकेजिंग का अधिग्रहण कैश में किया जाएगा
SPA के 6 हफ्तों में सौदा पूरा होगा
TATA POWER CO
सब्सिडियरी ने Endurance टेक्नोलॉजीज के साथ PDA करार किया
सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने सोलर प्लांट तैयार करने के लिए किया करार
महाराष्ट्र, Aachegaon में 12.5 MW कैप्टिव सोलर प्लांट के लिए करार
प्लांट से सालाना 27.5 MUs बिजली पैदा होने का अनुमान, 9,125 टन/किलोवाट MT से अधिक CO2 उत्सर्जन में कटौती
12 महीने में प्लांट पूरा होने की उम्मीद
OIL INDIA LTD.
बोर्ड से कंपनी Anchor Moored Drillship के चार्टर के किराए को मंजूरी
Semi-submersibte Drilling यूनिट के `1282.55 Cr किराए को मंजूरी
नदुआ में ऑयल कलेक्टिंग स्टेशन और पूर्वी खगोरिजन में गैस संग्रहण स्टेशन के निर्माण की पूर्णता तिथि (completion date) को 30.04.2024 तक बढ़ाया गया।
VA TECH WABAG LTD
AI आधारित ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 'Pani' के साथ करार
तकनीक के इस्तेमाल समय की बचत, एनर्जी खपत में कमी के साथ ही केमिकल के उपयोग में कमी आएगी
Pani: Pani Energy Inc
Global Surfaces Ltd
इक्विटी, सिक्योरटी के जरिए फंड जुटाने पर 19 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में विचार
Varun Beverages Ltd
सब्सिडियरी Lunarmech टेक्नोलॉजीज में 5.03% हिस्से का अधिग्रहण
~10 Cr में तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण हुआ
अधिग्रहण के बाद हिस्सा बढ़कर 60.07% होगा
Isharays एनर्जी टू प्राइवेट में 9.80% निवेश को मंजूरी (5.25% on fully diluted basis))
रिन्यूएबल पावर कारोबार से जुड़ी है कंपनी
~19.20 Lk शेयरों के अधिग्रहण पर ~1.92 Cr का निवेश करेगी
15 नवंबर तक अधिग्रहण पूरा होगा
Lemon Tree Hotels Ltd
देहरादून में 55 कमरे के होटल लाइसेंसिंग करार
Keys Prima ब्रांड्स के तहत होगा संचालन
FY2027 में ऑपरेशनल होने की उम्मीद
सब्सिडियरी Carnation Hotels Pvt Ltd होटल का संचान करेगी
Telecom Cos in Focus
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि entry फी और लाइसेंस फी के भुगतान को कैपिटल expense माना जाएगा
सालाना तौर पर इससे amortise करना होगा
LUPIN LTD
सब्सिडियरी Lupin मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन्स के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया
2 API मैन्युफैक्चरिंग साइट्स को ट्रांसफर करने के लिए BTA किया
SOM DISTILLERIES & BREWERIES LTD
कंपनी ने IMFL मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्ट्रैटेजिक करार किया
जम्मू और कश्मीर में IMFL मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्ट्रैटेजिक करार
Canteen Stores Department को इस मैन्युफैक्चरिंग से डिलीवर करेगी
Shriram Pistons & Rings Ltd
कंपनी ने TPIPL में 62% हिस्सेदारी का अधिग्रण किया
62% हिस्सेदारी `222 Cr इंटरप्राइजेज वैल्यू में खरीदा
हिस्सेदारी 13% से बढ़कर 75% हुई
13% हिस्सेदारी 5 साल पहले खरीदी थी
अधिग्रहण के बाद TPIPL SEL की सब्सिडियरी बनी
SEL: SPR Engenious Limited
TPIPL: Takahata Precision India Private Limited
Satin Creditcare Network Ltd -
19 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर QIP या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Telecom Stocks in focus
Rs 2 .65 लाख cr के unsold एयरवेज को बेचेगा DOT
पिछले साल के ऑक्शन प्राइस के भाव पे बेचा जायेगा एयरवेज
Sterlite tech
री स्ट्रक्टरिंग और बढ़ते कारोबारी दबाव के चलते कंपनी ने करीब 100 कर्मचारियों को निकला
Sugar Stocks in Focus
सरकार गन्ने से बनाने वाले इथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है
दिसंबर 2022 में सरकार ने गन्ने से बनने वाले इथेनॉल की कीमत Rs 65 .6 प्रति लीटर तय की थी
कैबिनेट नोट हो चुका है तैयार
त्योहारों के बाद कीमतों में की जा सकती है बढ़ोतरी
Bulk Deals
Delta Corp
Seller
BOFA Securities Europe SA sold 30.08 lakh shares @127.97 per share
Public Shareholder Societe Generale Sold 13.57 lakh shares @128.48 per share
Total Sell Size: 60 Crores
Easy Trip Planners
Seller
Saumik Ketan Doshi sold 96.69 lakh shares 41.60 per share
Total Sell Size: 40 Crores
Buyer
SG Machine Industries Private bought 1cr shares @ 41.72 per share
Total Buy Size 41.7crores
Walchandnagar Industries
Seller
Public Shareholder Ajay Shiv Narayan Upadhyaya sold 2.5 lakh shares @168.25 per share
Vishal Bipinkumar Doshi sold 2.44 lakh shares @ 168.25 per share
Total Sell Size: 4 Crores
08:10 AM IST