BEL, BHEL, GAIL, Indian Bank, Adani Group स्टॉक्स समेत RIL AGM पर रखें नजर, इंट्राडे में होगी तगड़ी कमाई
Stocks in News: शेयर बाजार बाजार वीकेंड के बाद सोमवार को तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें सरकारी क्षेत्र के BEL, BHEL समेत Adani ग्रुप के शेयर और राइस स्टॉक्स शामिल हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार बाजार वीकेंड के बाद सोमवार को तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें सरकारी क्षेत्र के BEL, BHEL समेत Adani ग्रुप के शेयर और राइस स्टॉक्स शामिल हैं. इसके अलावा VPRPL IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख है. बता दें कि ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा RIL की AGM भी है. घरेलू बाजार में ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल सकता है. प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं.
आज आएंगे नतीजे
Procter & Gamble Hygiene and Health Care
Reliance Industries कंपनी की 46th AGM होगी
Unichem Laboratories- Open offer made by IPCA Labs to Open (Period- 28 Aug to 8 Sept, Price- 440, No of Shares- 1.83 crore (26%))
Redtape Will be transferred from trade for trade segment to rolling segment
Vishnu Prakash R Punglia IPO
Total: 10.7x
QIB: 0.35x
NII: 19.44x
Retail: 13x
KRBL/LT Foods
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
सरकार ने Parboiled Rice के एक्सपोर्ट पर 20% ड्यूटी लगायी
16 अक्टूबर से प्रभावी होगी
ऑर्डर जिनकी लेटर ऑफ़ क्रेडिट, बैंक, Consignment क्लियरेंस, कस्टम 25 अगस्त से पहले हो चुके हैं, वो भेजे जा सकेंगे
ज़ी बिजनस ने सबसे पहले बताया था कि चावल बासमती और ग़ैर बासमती चावल पर फैसले के बाद अब बाकी बची केटेगरी यानी Par Boiled पर ड्यूटी लगाने की तैयारी
घरेलू बाजार में उपलब्धता और कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए अहम कदम
Brightcom Group
ED ने 23 अगस्त को के गयी छापेमारी पर प्रेस रिलीज़ जारी की गयी
SEBI के आर्डर के बाद FEMA नियमों के उलंघन की जांच हुई
विदेशी सब्सिडरियों में `868 करोड़ के इम्पेयरमेंट में हुआ उलंघन
प्राथमिक जांच में पता चला कंपनी ने खुद अपने प्रेफ्रेंशियल इशू को फायनांस किया
सब्सिडरियों को दिए गए `300 करोड़ के कर्ज की हुई हेरा-फेरी
ऑडिटर P मुरली मोहन राओ के घर से `3.3 करोड़ नकदी के साथ 9.3 करोड़ की ज्वेल्लेरी बरामद
सुरेश रेड्डी के घर को सील किया गया
कंपनी के CMD सुरेश रेड्डी और CFO नारायणा राजू ने इस्तीफा दिया
27 अगस्त से इस्तीफा प्रभावी
कंपनी ने नए CEO और CFO की खोज शुरू की
Adani Enterprises
Adani-Hindenburg मामले में सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की
कुल 24 में से 22 में फाइनल जांच रिपोर्ट सौंपी
सेबी ने 2 मामलों में अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी
इन 2 मामलों में बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट का इंतजार
रिपोर्ट के निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई होगी
29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई
Bharat Electronics
कंपनी को 3,289 करोड़ के ऑर्डर मिले
नए रक्षा और गैर रक्षा क्षेत्र के लिए ऑर्डर मिला
जुलाई और अगस्त 2023 के बीच में मिले ऑर्डर
FY24 में अबतक कुल आर्डर इनफ्लो Rs 11380 करोड़
BHEL
कंपनी को Rs 2242 करोड़ का ऑर्डर मिला
NHPC से Electro-Mechanical Works से जुड़े अलग-अलग काम के लिए ऑर्डर मिला
75 महीने में ऑर्डर पूरा करना होगा
G R Infraprojects
25 अगस्त को M/s Dibang Power को NHPC से आर्डर मिला
प्रोजेक्ट के लिए बोली Rs 3637 करोड़
अरुणाचल प्रदेश में Dibang Multipurpose प्रोजेक्ट के civil वर्क्स के लिए आर्डर मिला
86 महीनों में काम पूरा करना होगा
BEML
कंपनी M/s KAMSS Ltd, Russia से कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिला
BEML Dozer BD355 के लिए 162.7 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला
अगस्त 2023 से कॉन्ट्रैक्ट अलग अलग फेजेज में executive होगा
Gland Pharma
USFDA ने कंपनी की हैदराबाद के Pashamylaram फैसिलिटी की pre-market जांच की
USFDA ने फॉर्म 483 के साथ 2 आपत्तियां जारी की
आपत्तियां product के ANDA को फैसिलिटी में pen डिवाइस में manufacture करने के लिए फाइल की गई
23 से 26 अगस्त के बीच जांच की गई
GAIL (INDIA)
बोर्ड बैठक में गुरदासपुर जम्मू नेचुरल गैस पाइपलाइन की क्षमता बढ़ाने को मंजूरी मिली
Rs 522 करोड़ निवेश के जरिए 3 साल में 2.66 MMSCMD क्षमता बढ़ाने को मंजूरी मिली
डेट और इक्विटी के जरिए ग्रोथ को फाइनेंस किया जाएगा
INDIAN BANK
30 अगस्त को बोर्ड की बैठक होगी
QIP/FPO/राइट्स इश्यू के जरिए 4000 Cr तक फंड जुटाने पर विचार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:29 AM IST