4 Defence PSU Stocks जिनपर ब्रोकरेज बुलिश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 24, 2024 11:25 AM IST
Best Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस सेक्टर को लेकर इलारा कैपिटल की एक दमदार रिपोर्ट आई है. ब्रोकरेज का मानना है कि Q4 में फिर से बड़े ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद है, जिसके कारण डिफेंस स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. FY25 में डिफेंस कैपेक्स का बड़ा हिस्सा बाकी है जिसे Q4 में पूरा किया जाएगा. अगले 2-3 सालों के लिए यहां डिमांड आउटलुक मजबूत दिख रहा है. Hindustan Aeronautics, Bharat Electronics , Bharat Dynamics और Garden Reach Shipbuilders ब्रोकरेज का टॉप पिक है. आने वाले समय में ये स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं. जानिए ब्रोकरेज ने इनके लिए क्या टारगेट दिया है.
1/5
Best Defence PSU Stocks to BUY in 2025
रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले करीब 3 सालों में 8.3 लाख करोड़ रुपए का AON जारी किया गया जो FY13-22 के बीच दस सालों में केवल 5.4 लाख करोड़ रुपए का था. ऐसे में अगले 2-3 सालों के लिए ऑर्डर इन्फ्लो काफी हाई रहने की उम्मीद है. डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण हो रहा है. इंपोर्ट लगातार घट रहा है. इसके अलावा डोमेस्टिक डिफेंस कंपनियों के लिए एक्सपोर्ट का नया दरवाजा भी खुला है और यहां हेल्दी ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है.
2/5
Hindustan Aeronautics Share Price Target
TRENDING NOW
3/5
Bharat Electronics Share Price Target
4/5
Bharat Dynamics Share Price Target
Bharat Dynamics के लिए ब्रोकरेज ने रेटिंग घटाकर Accumulate कर दी है और टारगेट 6% बढ़ाकर 1300 रुपए का दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 3 महीने में स्टॉक ने निफ्टी के मुकाबले 18% आउट परफॉर्म किया है. फिलहाल यह शेयर 1210 रुपए की रेंज में है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1795 रुपए और लो 776 रुपए है. इस साल अब तक स्टॉक ने 40% का रिटर्न दिया है. हालांकि, अपने हाई से यह शेयर 28-30% तक करेक्टेड है.
5/5