5 Defence Stocks, कवरेज की शुरुआत और तूफानी टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 26, 2024 09:39 AM IST
Defence Stocks to BUY: फिलिप कैपिटल ने डिफेंस सेक्टर में कवरेज की शुरुआत की है. ऐनालिस्ट ने कहा कि सेक्टर के लिए कई सारे ग्रोथ ड्राइवर्स हैं जो लॉन्ग टर्म आउटलुक को पुख्ता करते हैं. ऑर्डर बुक रोबस्ट है और पाइपलाइन्स काफी बड़ा है. ऑर्डर का टाइमली एग्जीक्यूशन हो रहा है. सरकार का मेक इन इंडिया पर फोकस है और स्वदेशीकरण का लाभ मिल रहा है. सरकार की नीतियां भी सेक्टर को सपोर्ट कर रही हैं एक्सपोर्ट एवेन्यू खुल गए हैं. कंपनियों के बैलेंसशीट मजबूत हैं, जिसके कारण वर्किंग कैपिटल की चिंता नहीं है. ऑपरेशनल एफिशिएंसी के कारण कोर डिफेंस प्रोडक्ट्स के लिए मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है.
1/6
Best Defence Stocks to BUY in 2025
2/6
Bharat Electronics Share Price Target
TRENDING NOW
3/6
Hindustan Aeronautics Share Price Target
4/6
Data Patterns Share Price Target
5/6
Bharat Dynamics Share Price Target
6/6