Early Retirement चाहिए तो दिमाग में बैठा लीजिए ये 7 बातें, मौज से बीतेगी आगे की जिंदगी
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Dec 26, 2024 12:37 PM IST
नौकरी करने वाले लोग हों या फिर बिजनेसमैन, कई बार काम का लोड इतना बढ़ जाता है कि परिवार और करीबियों के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. इस सिचुएशन में कभी न कभी ये खयाल सबके मन में आता है कि आखिर इस तरह से कब तक काम करना पड़ेगा. कभी तो ऐसा समय आए जब आराम से जिंदगी को अपने हिसाब से गुजार सकें. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपको Early Retirement Planning करनी पड़ेगी, ताकि जब आप रिटायरमेंट लें, तब तक आपके पास इतना पैसा मौजूद हो कि आपका बाकी के जीवन का गुजारा बिना किसी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के हो पाए. लेकिन इसके लिए 5 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
1/7
लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए
2/7
30X का नियम आएगा काम
ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रिटायरमेंट फंड को लेकर आपको 30X का नियम अपनाना चाहिए यानी आपका सेवानिवृत्ति कोष आपके आज के वार्षिक खर्च का कम से कम 30 गुना होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपकी उम्र 50 साल है और आपका वार्षिक खर्च 9,00,000 रुपए (मासिक खर्च 75,000 रुपए) है, तो 30X नियम के अनुसार, 9,00,000×30= 2,70,00,000 रुपए का फंड इकट्ठा करना चाहिए.
TRENDING NOW
3/7
अपनी इनकम को बढ़ाएं
बड़ा फंड इकट्ठा करने के लिए आपको अग्रैसिवली इन्वेस्टमेंट करना होगा. ऐसे में आपको अपनी इनकम का 50 से 70% फंड बचाकर तमाम जगहों पर निवेश करना चाहिए. हालांकि ये कहना जितना आसान है, कर पाना उतना ही मुश्किल है क्योंकि महंगाई के दौर में लोगों के लिए इनकम का 50 फीसदी बचा पाना भी मुश्किल है. इसका तरीका ये है कि आप अपनी इनकम को बढ़ाएं. आप प्रॉपर्टी को किराए पर देकर, पार्ट टाइम जॉब करके या कोई एक्स्ट्रा बिजनेस वगैरह करके अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं.
4/7
खर्चों को कम करें
सिर्फ इनकम बढ़ाना ही काफी नहीं है, बड़ा फंड निवेश करने के लिए आपको अपने खर्चों को भी सीमित करना होगा. इसके लिए आपको जरूरत और शौक के बीच के अंतर को समझना होगा. फिजूल शौक को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड लोन वगैरह से बचने का प्रयास कीजिए. पॉसिबिल हो तो हर जगह अपनी कार वगैरह से जाने की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कीजिए. इसके अलावा भी जिस तरह से आप अपने खर्च को कम कर सकते हैं, वो कोशिश कीजिए.
5/7
कहां करें इन्वेस्टमेंट
इन्वेस्टमेंट कहां करें, ये बहुत बड़ा सवाल है. बड़ा फंड जमा करने के लिए आपको ऐसी स्कीम्स का चुनाव करना होगा, जहां आपको हाई रिटर्न मिले. वैसे आज के समय में म्यूचुअल फंड्स को रिटर्न के हिसाब से काफी अच्छी स्कीम माना जाता है. इसके अलावा आपके पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन होना चाहिए. ऐसे में आप अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी, म्यूचुअल फंड, गोल्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट, पीपीएफ और रियल एस्टेट वगैरह को शामिल कर सकते हैं या फिर किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.
6/7