10 दिन में कमाई वाले 3 दमदार शेयर, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्योरिटीज ने पोजिशन ट्रेडर्स के लिए तीनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार (2 अगस्त) को थम गया. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार नए रिकॉर्ड स्तरों को हासिल किया. ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने पोजिशन ट्रेडर्स के लिए तीनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें CESC, सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience) और Advanced Enzyme Technologies शामिल हैं. टाइम फ्रेम 10 दिन तक का रखा है.
CESC Share Target Price
ब्रोकिंग फर्म HDFC Securities ने CESC को टेक्निकल पिक में शामिल किया है. साथ ही BUY रेटिंग दी है. 10 दिन के नजरिए से इस शेयर को खरीदने की सलाह है. टारगेट 192.3 है. स्टॉप लॉस 170 रखना है. 175-179.7 की रेंज में खरीदारी करनी है. 2 अगस्त 2024 को शेयर 1.13 फीसदी गिरकर 179.75 के स्तर पर बंद हुआ.
Supriya Lifescience Share Target Price
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टेक्निकल पिक में Supriya Lifescience को शामिल किया है. 10 दिन के नजरिए से इस शेयर को खरीदने की सलाह है. टारगेट प्राइस 447 है. स्टॉप लॉस 396 रखना है. 417.30-402 की रेंज में खरीदारी करनी है. 2 अगस्त 2024 को शेयर 5.94 फीसदी बढ़कर 422.45 के स्तर पर बंद हुआ.
ADVENZYMES Share Target Price
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्योरिटीज ने Advanced Enzyme Technologies में खरीदारी की सलाह दी है. 10 दिन के नजरिये BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 460 है. स्टॉप लॉस 404 रखना है. 427.15-413 की रेंज में खरीदारी करनी है. 2 अगस्त 2024 को शेयर1.95 फीसदी बढ़कर 431.35 के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:30 AM IST