क्या आपने भी खरीदा है इस PSU बैंक का शेयर? 11 महीने में ही मिला 100% रिटर्न, अभी और आनी है तेजी
Top stock to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज BoFA और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का मानना है कि मार्जिन एक्सपेंशन ट्रैक पर है. निवेशकों की भागीदारी बेहतर हुई है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top stock to buy: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के स्टॉक्स में लगातार रैली बनी हुई है. बीते एक महीने में शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इस साल अब तक स्टॉक में निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. ब्रोकरेज हाउसेस को शेयर का आउटलुक आगे भी बेहतर नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज BoFA और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का मानना है कि मार्जिन एक्सपेंशन ट्रैक पर है. निवेशकों की भागीदारी बेहतर हुई है. हाल ही में BoB के जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे.
Bank of Baroda: अभी और 20% दिखाएगा तेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज BoFA ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर 190 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि 1 फीसदी RoA अब एक कंजरवेटिव बेस केस है. सभी अर्निंग्स ड्राइवर्स से अपसाइड रिस्क है. बैंक की 13-15% की क्रेडिट ग्रोथ आसानी से हासिल कर सकता है. स्टॉक 0.75x P/B पर ट्रेड कर रहा है. रिस्क-रिवार्ड काफी आकर्षक है. निवेशकों की भागीदारी बेहतर हुई है, जिससे शेयर की री-रेटिंग होने की संभावना है.
मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 195 रुपये प्रति शेयर रखा है. 16 नवंबर 2022 को शेयर का 163 रुपये पर था. इस तरह शेयर में आगे करीब 20 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. एशिया पैसेफिक समिट फीडबैक के मुताबिक, मैनेजमेंट का मानना है कि मार्जिन एक्सपेंशन ट्रैक पर है. FY23 के लिए लोन ग्रोथ गाइडेंस 12 फीसदी (YoY) है. इसमें अपसाइड रिस्क है. अगले एक साल में ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ जाएगी. बैंक की एसेट क्वालिटी का आउटलुक मजबूत बना हुआ है.
11 महीने में पैसा डबल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में निवेशकों का पैसा सिर्फ 11 महीने में डबल हो गया है. 3 जनवरी 2022 को BoB के शेयर का भाव 83.80 रुपये था. 9 नवंबर 2022 को शेयर 166.30 के लेवल पर पहुंच गया. इस निवेशकों को करीब 99 फीसदी का रिटर्न मिला. बीते 1 साल की बात करें तो शेयर 67 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि, पिछले 6 महीने में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
कैसे रहे बैंक के Q2 नतीजे
PSU बैंक BoB का 30 सितंबर 2022 (Q2FY23) को समाप्त तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 58.70 फीसदी बढ़कर ₹3,312.42 करोड़ हो गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹2,087.85 करोड़ था. सितंबर 2022 तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से नेट इनकम (NII) 34.47 फीसदी उछलकर ₹10,174.46 करोड़ हो गई. Q2FY22 में यह आंकड़ा ₹7,565.97 था. Q2FY23 में बैंक का ग्रॉस NPA 5.31 फीसदी पर रहा. जो Q2FY22 में 8.11 फीसदी और Q1FY23 में 6.25 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
02:04 PM IST