कम समय में तगड़ी कमाई के लिए 2 धुरंधर Smallcap Stocks, जानें कितना मिलेगा रिटर्न
Smallcaps में करेक्शन चल रहा है. इस करेक्शन में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए CIE Automotive और Godawari Power को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Smallcap Stocks to BUY for Short Term: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. 11 दिनों की लगातार तेजी में सेंसेक्स 3000 अंक से अधिक उछल चुका है. बीते हफ्ते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट रही. बाजार के जानकारों का कहना है कि अब लार्जकैप पर नजर रखनी चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में निवेश के लिहाज से इन दो स्टॉक को निवेशकों के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि इनका टारगेट और स्टॉपलॉस क्या होगा.
CIE Automotive India Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद कैश मार्केट का स्टॉक CIE Automotive India लिमिटेड है. यह शेयर 508 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 540 रुपए और 480 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक्सपर्ट ने कहा कि पैरेंट कंपनी से Tesla खरीदारी करती है. हाल ही में पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल टेस्ला भारत से करीब 15000 करोड़ का कंपोनेंट खरीद सकती है. इस कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Godawari Power और IG Petro को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/xZY6EDiDOv
Godawari Power Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद आयरन एंड स्टील सेक्टर की कंपनी Godawari Power है. यह शेयर 624 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 645 रुपए और 595 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी अलमोस्ट डेट फ्री है. फंडामेंटल मजबूत हैं और रिटर्न रेशियो हेल्दी है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 8500 करोड़ के करीब है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:13 AM IST