₹31 का लेवल टच करेगा ये Small Cap बैंक शेयर, Q2 के बाद बना तगड़ा मौका; 6 माह में स्टॉक 60% उछला
Small Cap Bank Stocks to Buy: ब्रोरकेज रिसर्च फर्म ICICI Securities ने मजबूत तिमाही नतीजों के बाद साउथ इंडियन बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में 19 फीसदी का इजाफा किया है.
Small Cap Bank Stocks to Buy
Small Cap Bank Stocks to Buy
Small Cap Bank Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के स्टॉक में Q2 नतीजों के बाद खरीदारी का तगड़ा मौका बन रहा है. ब्रोरकेज रिसर्च फर्म ICICI Securities ने मजबूत तिमाही नतीजों के बाद साउथ इंडियन बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में 19 फीसदी का इजाफा किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. पिछले 6 महीने में शेयर करीब 60 फीसदी उछल चुका है.
South Indian Bank: ₹31 टच करेगा बैंक शेयर
ICICI सिक्युरिटीज ने साउथ इंडियन बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया. ब्रोकरेज ने एक शेयर पर करीब 19 फीसदी टारगेट बढ़ाया है. 20 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 26 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 60 फीसदी उछल चुका है. वहीं, एक साल का रिटर्न 90 फीसदी के आसपास है.
South Indian Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकेरज हाउस का कहना है कि साउथ इंडियन बैंक (SIB) के जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी के नए एमडी एंड सीईओ के आने से ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी चल रही है. धीमी लोन ग्रोथ के बाद बैंक ने Q2FY24 में 275 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. रिटर्न ऑन एसेट 97बीपीएस रहा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेडिट कॉस्ट में नरमी और एसेट क्वॉलिटी बेहतर होने से मुनाफा बेहतर हुआ है. बीते 3 साल में SIB ने एक लंबा सफर तय किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि नए एमडी एंड सीईओ की अगुवाई में बैंक की ट्रांसफॉर्मेशन तेजी से रफ्तार पकड़ेगा. नियर टर्म में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर कुछ दबाव देखने को मिल सकता है.
South Indian Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
SIB के Q2 प्रॉफिट में सालाना आधार पर 23 फीसदी और नेट इंटरेस्ट इनकम में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 831 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले समान तिमाही में यह 726 करोड़ रुपए रही थी. बैंक को इंटरेस्ट के रूप में कुल 2129 करोड़ रुपए आए. टोटल इनकम 2484.48 करोड़ रुपए रही.
Q2 में नेट प्रॉफिट 274.89 करोड़ रुपए रहा जो जून तिमाही में 202.58 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 223.28 करोड़ रुपए था. बैंक की असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है. Q2 में ग्रॉस NPA 4.96 फीसदी पर आ गया. जून तिमाही में यह 5.13 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 5.67 फीसदी था. नेट NPA दूसरी तिमाही में 1.70 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 1.85 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 2.51 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:38 PM IST