स्मॉलकैप स्टॉक बना 'तूफान', ऑर्डर के दम पर शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट; 1 महीने में दिया 44% रिटर्न
Deep Industries के शेयरों में सोमवार को तगड़ी तेजी दर्ज हुई. एक ऑर्डर के दम शेयर 20% चढ़ गया और इसके 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. दरअसल, कंपनी को वीकेंड पर एक बड़ा ऑर्डर मिला था, जिसके बाद इसमें इतनी तेजी दर्ज हुई.
Deep Industries Share Price: ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन और ड्रिलिंग जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी Deep Industries के शेयरों में सोमवार को तगड़ी तेजी दर्ज हुई. एक ऑर्डर के दम शेयर 20% चढ़ गया और इसके 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. दरअसल, कंपनी को वीकेंड पर एक बड़ा ऑर्डर मिला था, जिसके बाद इसमें इतनी तेजी दर्ज हुई. स्टॉक शुक्रवार को 397 पर बंद हुआ था और आज इसकी ओपनिंग 449 रुपये पर हुई थी. इंट्राडे हाई में ये 477.15 के लेवल पर पहुंच गया, जोकि इसका 20% का अपर सर्किट और 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया.
डबल हो गया Deep Industries का ऑर्डरबुक
दीप इंडस्ट्रीज को महारत्न कंपनी ONGC से एक वर्क ऑर्डर मिला है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दीप इंडस्ट्रीज को ONGC से 1402 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. यह इस कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इसके साथ ही कंपनी का ऑर्डर बुक डबल हो गया है. 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1246 करोड़ रुपए का था. नए ऑर्डर के बाद यह डबल हो गया है. यह ऑर्डर रजामुंद्री को लेकर प्रोडक्शन इनहेंसमेंट ऑपरेशन्स से संबंधित है. BSE के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 3,053 करोड़ का है, यानी कि इसे अपने मार्केट कैप के लगभग आधे वैल्यू का ऑर्डर मिला है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पारस सावला ने कहा कि कंपनी के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा वर्क ऑर्डर है. कंपनी का प्रोडक्शन एंड इनहेंसमेंट वर्क्स को लेकर एक्सपर्टीज है, जिसके कारण इतना बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के पास 3 दशकों का बड़ा अनुभव है. बता दें कि प्रोडक्शन इनहेंसमेंट कॉन्ट्रैक्ट का मतलब हाइड्रोकार्बन के प्रोडक्शन को बढ़ाना होता है. रजामुंद्री में ONGC हाइड्रोकार्बन रिजर्व का विस्तार करना चाहता है जिसकी तैयारी की जा रही है. इसके कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी भी बढ़ेगी.
02:26 PM IST