ऑर्डर के दम पर मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक में तूफानी तेजी, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, सालभर में दिया 285% रिटर्न
Hazoor Multi Projects Limited Share: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है.
Hazoor Multi Projects Share: रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर का कुल मूल्य 70 करोड़ रुपए है. कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पहला ऑर्डर वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड से मिला है. वहीं, दूसरा ऑर्डर बी.जी.शिर्के कॉन्स्ट.टेक.प्राइवेट लिमिटेड से मिला है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी देखी गई और लगातार दूसरे दिन शेयर पर अपर सर्किट लगा है.
Hazoor Multi Projects Share: खुदाई कार्यों के लिए मिला 30 करोड़ रुपए का ऑर्डर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को बी.जी. शिर्के कॉन्स्ट. टेक. प्राइवेट लिमिटेड से मिले ऑर्डर का कुल मूल्य 30 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को मुंबई के विभिन्न स्थानों जैसे पहाड़ी गोरेगांव, शिर्डोन, खोंनी, नवड़े, सीपीडब्ल्यूडी, तळोजा, ठाणे, और कनमवार नगर में खुदाई कार्यों के लिए दिया गया है. सभी प्रोजेक्ट्स को अगले एक से डेढ़ साल के अंदर पूरा किया जाएगा.
Hazoor Multi Projects Share: दो चरणों के लिए मिला वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड का ऑर्डर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की दूसरी रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड से मिला ऑर्डर काम से संबंधित है. इसका कुल मूल्य 40 करोड़ रुपए है. यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी. शिफ्टिंग ऑपरेशन और रखरखाव काम एक साल में पूरा होगा. वहीं, रखरखाव का काम दो साल तक जारी रहेगा. कंपनी ने 30 अगस्त, 2024 को इन परियोजनाओं के बारे में बाजार को जानकारी दी थी, लेकिन सेबी के एक नए सर्कुलर के मुताबिक ज्यादा डीटेल्स देने के लिए इसमें बदलाव किया गया था.
Hazoor Multi Projects Share: लगातार दूसरी दिन लगा शेयर पर अपर सर्किट, सालभर में दिया 285 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई. BSE पर ये शेयर 467 रुपए पर खुला. अपर सर्किट लगने के बाद ये 490 रुपए तक पहुंच गया, जो इसका 52 वीक हाई भी है. बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 4.19 फीसदी या 19.55 अंकों की तेजी के साथ 486.55 रुपए पर बंद हुआ. इस स्मालकैप कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 24.14 फीसदी और एक साल में 284.78 फीसदी रिटर्न दिया है. इससे पहले शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा था.
08:35 PM IST