अर्बनाइजेशन के दम पर दौड़ेंगे ये 4 दिग्गज शेयर, एक्सपर्ट ने बताए अगले 1 साल के टारगेट्स; खरीद लें
SID Ki SIP: ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी स्टॉक्स लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'अर्बन फैब्स' (Urban Fabs) है.
Sid Ki SIP
Sid Ki SIP
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव है. तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बाद में मुनाफावसूली बढ़ने से बाजार में गिरावट आई है. बाजार की इस उठापटक के बीच लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी स्टॉक्स लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'अर्बन फैब्स' (Urban Fabs) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर UBL, Metro Brands, Dreamfolks Services, Park Hotels को शामिल किया है. इन शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Urban Fabs थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम है अर्बन फैब्स. हमारे देश में तेजी से शहरीकरण बढ़ रहा है. इसके चलते शहरों में जो कंपनियां काम रही हैं आने वाले समय में जो ग्रोथ दे रही हैं और स्मॉल कैप से मिड कैप बन सकती हैं. आज की थीम इसी पर है. अगले 15 साल में शहरी आबादी 37 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी होगी. 2023 तक 51 करोड़ लोग शहरों में रहेंगे. देश के शहरों का जीडीपी में 60 फीसदी का बड़ा योगदान है. प्रति व्यक्ति खर्च 7.8 फीसदी (YoY) की रफ्तार से बढ़ेगा. सरकार तेजी से अर्बन इंफ्रा का निर्माण करा रही है. मेट्रो, एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है.
SID की SIP: Urban Fabs
UBL
लक्ष्य ₹2150
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Metro Brands
लक्ष्य ₹1272
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Dreamfolks Services
लक्ष्य ₹550
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Park Hotels
लक्ष्य ₹285
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'Urban Fabs' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
देखें #SIDKiSIP में... #stockstobuy #StocksTips @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/3z4uGoSYoz
12:04 PM IST