Theme Stocks: एक्सपर्ट को पसंद हैं ये 4 दमदार शेयर, मुनाफे की करेंगे बात; 1 साल में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'वॉक द टॉक' (Walk The Talk) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Persistent Systems, Max Healthcare, KEI Industries और Mrs Bectors Food को शामिल किया है.
Walk The Talk थीम पर एक्सपर्ट ने 4 क्वालिटी शेयर Persistent Systems, Max Healthcare, KEI Industries और Mrs Bectors Food को चुना है.
Walk The Talk थीम पर एक्सपर्ट ने 4 क्वालिटी शेयर Persistent Systems, Max Healthcare, KEI Industries और Mrs Bectors Food को चुना है.
Theme Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'वॉक द टॉक' (Walk The Talk) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Persistent Systems, Max Healthcare, KEI Industries और Mrs Bectors Food को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 19 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'Walk The Talk' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, ''आज थीम रूप में 'भरोसा' लाया हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन कंपनियों पर आप भरोसा कर सके, उन्हीं को खरीदकर पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. इसलिए आज की थीम का नाम 'वॉक द टॉक' (Walk The Talk) है. ऐसी कंपनियां जो अपना गाइडेंस देती हैं, और उसे पूरा भी करती हैं, उन कंपनियों को चुनकर लाए हैं. यानी, आज की थीम में ऐसी कंपनियां हैं, जो बातें भी करती हैं और उन्हें पूरा भी करती हैं.''
सेडानी का कहना है, कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कई कंपनियों के मैनेजमेंट का बेहतर ग्रोथ गाइडेंस है. ग्रोथ गाइडेंस हासिल करने वाली कंपनियों पर खास फोकस है. जिन कंपनियों को थीम में चुना है, उनकी परफॉर्मेंस दमदार है, मैनेजमेंट बेहतर है. इन कंपनियों में आगे अल्फा क्रिएट करने की क्षमता है. अल्फा का मतलब कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के ज्यादा रिटर्न दे सकती है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
🔰#SIDKiSIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
SID की SIP: 'Walk The Talk' क्यों चुनी थीम?
किस शेयर में कितना पैसा लगाएं?💸
दमदार थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानने के लिए देखिए ये वीडियो...#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/hIB1ix4P2w@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/weZjQNZS12
SID की SIP: 'Walk The Talk'
Persistent Systems
लक्ष्य ₹4410
रिटर्न (1 साल) 19%
एलोकेशन 30%
Max Healthcare
लक्ष्य ₹504
रिटर्न (1 साल) 15%
एलोकेशन 30%
KEI Industries
लक्ष्य ₹1684
रिटर्न (1 साल) 5%
एलोकेशन 20%
Mrs Bectors Food
लक्ष्य ₹455
रिटर्न (1 साल) 9%
एलोकेशन 20%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:47 AM IST