ये 4 शेयर पोर्टफोलियो को बनाएंगे 'ब्रांड', एक्सपर्ट की राय- खरीदारी की समय; 1 साल में 21% तक रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'ब्रांड बुफे' (Brand Buffet) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर HUL, Dabur, Tata Consumer और Marico को शामिल किया है.
(Representational)
(Representational)
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'ब्रांड बुफे' (Brand Buffet) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर HUL, Dabur, Tata Consumer और Marico को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 21 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनी GROUND REALITY थीम?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'ब्रांड बुफे' है. FMCG स्पेस में एक से बढ़कर एक ब्रांड हैं. इसका ही बुफे है. FMCG आने वाले दशक के लिए दमदार हो सकता है. आय के साथ डिस्क्रीशनरी खर्च बढ़ेंगे, FMCG कंपनियों को बड़ा फायदा होगा. प्रति व्यक्ति आय 2200 डॉलर से बढ़कर 5300 डॉलर जा सकता है. इससे FMCG को मजबूत बूस्ट मिलेगा.
सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, GDP के टॉप 5 कंट्रीब्यूटर्स में FMCG आता है. इस सेक्टर में ब्रांड की बात की जाए, तो 1000 करोड़ के उपर के कई ब्रांड बन चुके हैं. इसमें असंठित क्षेत्र करीब 60 फीसदी है. जहां से संगठित में शिफ्टिंग दिख रही है. इससे बड़ा फायदा होने वाला है. इस बार मानसून नॉर्मल आता है तो उससे भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि रूरल इंडिया से डिमांड आएगी. इस सेक्टर में इनपुट कॉस्ट कम हुए हैं.
SID की SIP: 'Brand Buffet'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
HUL
लक्ष्य ₹3000
रिटर्न (1 साल) 21%
एलोकेशन 30%
Dabur
लक्ष्य ₹586
रिटर्न (1 साल) 9%
एलोकेशन 30%
Tata Consumer
लक्ष्य ₹904
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 20%
Marico
लक्ष्य ₹540
रिटर्न (1 साल) 9%
एलोकेशन 20%
SID की SIP: क्यों चुनी Brand Buffet थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में..#stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/TPRLwgwDWA
10:38 PM IST