एक्सपर्ट ने चुने 4 Top-Notch शेयर , मुनाफे की पिच पर लगेगी बाउंड्री; नोट करें 1 साल के लिए टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'टॉप नॉच' (Top-Notch) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Dixon Tech, APL Apollo Tubes, Gabriel India, Credit Axis को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: बाजार में आज (15 नवंबर) को अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. मजबूत ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'टॉप नॉच' (Top-Notch) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Dixon Tech, APL Apollo Tubes, Gabriel India, Credit Axis को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Top-Notch थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम टॉप- नॉच है. इमें दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाली यानी टॉप नॉच कंपनियों को लेकर आए हैं. इसमें मजबूत Q2 नतीजों वाली मिड और स्मॉल कैप कंपनियां चुनी हैं. इन कंपनियों का अगले 12 महीने का ग्रोथ गाइडेंस और मैनेजमेंट कमेंट्री मजबूत है. फेस्टिव सीजन, ट्रैवल का सीजन है. इससे इनकी अर्निंग्स अच्छी आ सकती है. दूसरी तिमाही में NSE 500 कंपनियों में से 485 की PAT ग्रोथ 37 फीसदी (YoY) रही है. 6 महीने में BSE मिड, स्मॉल कैप इंडेक्स में 25%, 31% रिटर्न रहा है.
SID की SIP: Top-Notch
Dixon Tech
लक्ष्य ₹6414
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
APL Apollo Tubes
लक्ष्य ₹1800
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Gabriel India
लक्ष्य ₹425
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Credit Axis
लक्ष्य ₹1980
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'Top-Notch' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity @AnilSinghvi_
@s_sedani05#WhatsAppChannel : https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/P4NjhyEpEs
02:09 PM IST