सिटी लाइफ में ये 4 शेयर देंगे पोर्टफोलियो को पावर, खरीदें; एक्सपर्ट ने कहा- होगी तगड़ी कमाई
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'सिटी लाइफ' (CITY LIFE) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Zomato, Varun Beverage, Tata Consumer, Arvind Fashions को शामिल किया है.
SID KI SIP
SID KI SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: बाजार बुल रन के बीच बुधवार (10 जुलाई) को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए. उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी शेयर जोरदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम सिटी लाइफ' (CITY LIFE) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Zomato, Varun Beverage, Tata Consumer, Arvind Fashions को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
SID की SIP: CITY LIFE
Zomato
लक्ष्य ₹234
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Varun Beverage
लक्ष्य ₹1900
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Tata Consumer
लक्ष्य ₹1265
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Arvind Fashions
लक्ष्य ₹632
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'CITY LIFE' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 10, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर,
जानिए #SIDKiSIP में... #StocksToBuy #StockMarket #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/zd5tQ86Tht
04:30 PM IST