Rekha Jhunjhunwala ने Tata Group के इस मल्टीबैगर में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 15 लाख शेयर; 3 साल में 230% मिला रिटर्न
Rekha Jhunjhunwala portfolio: रेखा झुनझुनवावा ने टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की दमदार कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में सितंबर 2022 तिमाही के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्होंने कंपनी में 15 लाख फ्रेश इक्विटी खरीदी है.
Rekha Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की दमदार कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में सितंबर 2022 तिमाही के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्होंने दूसरी तिमाही के दौरान टाटा कम्युनिकेशंस में 15 लाख इक्विटी शेयर या करीब 0.5 फीसदी नई हिस्सेदारी खरीदी है. रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का इस साल अगस्त में निधन हो गया था. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में यह स्टॉक लंबे समय से हैं. टाटा कम्युनिकेशन मल्टीबैगर शेयर रहा है. बीते 5 साल में अब तक करीब 148 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. वहीं, 3 साल का रिटर्न देखें, तो यह डबल से ज्यादा रहा है.
टाटा कम्युनिकेशंस में खरीदी 15 लाख फ्रेश इक्विटी
BSE पर उपलब्ध सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, टाटा कम्युनिकेशंस में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी बढ़कर 1.61 फीसदी (45,75,687 इक्विटी शेयर) हो गई. इससे पहले, जून 2022 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.08 फीसदी (30,75,687 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशंस में 0.53 फीसदी हिस्सेदारी (15 लाख इक्विटी) बढ़ाई है. स्टॉक एनॉलसिस प्लेटफॉर्म ट्रेंडलाइन के मुताबिक, टाटा कम्युनिकेशंस झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में दिसंबर 2022 से है.
Tata Communications: 3 साल में 230% से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार को करीब 1195.85 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 5 सेशन में स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को सेशन में शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. इस साल अबतक शेयर में करीब 15 फीसदी की गिरावट है. हालांकि, बीते 3 साल और 5 साल में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
टाटा कम्युनिकेशंस में बीते 3 साल में 232 फीसदी का रिटर्न रहा है. शेयर का भाव 18 अक्टूबर 2019 को 360 रुपये से बढ़कर 17 अक्टूबर 2022 तक 1196 रुपये पर आ गया. वहीं, बीते पांच साल में यह शेयर करीब 148 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. लेटेस्ट कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग डीटेल के मुताबिक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 स्टॉक्स हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 33,787.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST