Tata Group के रिटेल शेयर में कर लें तगड़े रिटर्न की तैयारी, आ गया नया टारगेट; 3 साल में मिला 175% रिटर्न
Tata Group Stock: ब्रोकरेज का मानना है कि देश के कंजम्प्शन स्पेस में टाइटन के पास ग्रोथ के लिए एक मजबूत हाइवे है. टाइटन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का लंबे समय से पसंदीदा शेयर रहा है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी टाइटन (Titan Company) की ओर से सालाना रिपोर्ट जारी होने के बाद स्टॉक पर नया अपडेट है. रिटेल बिजनेस में विस्तार से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है. इसके चलते स्टॉक नई छलांग लगाने के लिए तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सालाना रिपोर्ट पर अपडेट जारी करते हुए टाइटन के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि देश के कंजम्प्शन स्पेस में टाइटन के पास ग्रोथ के लिए एक मजबूत हाइवे है. टाइटन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का लंबे समय से पसंदीदा शेयर रहा है.
Titan: 3,570 का भाव छुएगा
मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3570 रुपये रखा है. 7 सितंबर 2023 को शेयर 3173 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर अपने मौजूदा भाव से 12-13 फीसदी की एक और छलांग लगा सकता है. लंबी अवधि में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 3 साल में शेयर करीब 175 फीसदी उछल चुका है. 9 सिंतंबर 2020 को शेयर का भाव 1160 के लेवल पर था. जून 2023 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी नेटवर्थ 15,230.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Titan: क्या है बिजनेस ग्रोथ
मोतीलाल ओसवाल का कहना है, FY23 में टाइटन ने सभी बिजनेस सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस दर्ज की है. सप्लाई चेन, डिजिटल डाटा, ओमनी-चैनल कैपेबिलिटीज, रिटेल नेटवर्क्स और चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी ने निवेश किया है. FY18-23 के दौरान कंपनी की कुल रेवेन्यू ग्रोथ 40.9 फीसदी (YoY) बढ़कर 40,580 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि प्रॉफिट 40.2 फीसदी (YoY) उछलकर 32,700 करोड़ रुपये हुआ. FY18-23 के दौरान टाइअनम की सेल्स ग्रौथ 20.3 फीसदी CAGR और PAT 23.9 फीसदी CAGR रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ज्वैलरी सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 7 फीसदी है. कंपनी अपना रिटेल नेटवर्क लगातार बढ़ा रही है. FY23 में देश के 253 शहरों में कंपनी के 763 स्टोस हो गए. वॉचेज और वीयरेबल्स में कंपनी ने FY23 में 3100 करोड़ की सेल्स और 12.3% का EBIT मार्जिन दर्ज किया है. संगठित मार्केट में कंपनी के पास इस सेगमेंट में अच्छी-खासी बाजार हिस्सेदारी है.
टाइटन का एक बड़ा बिजनेस आई केयर सेगमेंट में है. इस डिविजन में FY23 की सेल्स 690 करोड़ और EBIT मार्जिन 14.2 फीसदी रहा है. FY23 में कंपनी स्टोर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. 180 नए स्टोर खुले हैं और इसके साथ कुछ स्टोर्स की संख्या 900 हो गई है. इसके अलावा कंपनी इमर्जिंग बिजनेस, फ्रेगरेंसेस व फैशन एक्सेसरीज और इंडियर ड्रेस वीयर (Taneira) में FY23 में 43.5 फीसदी (YoY) रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. यह करीब 970 करोड़ रुपये रहा.
Titan: वैल्युएशन और नजरिया
मोतीलाल ओसवाल का कहना है, भारत के कंजम्प्शन स्पेस में टाइटन के पास ग्रोथ हासिल करने के लिए मजबूत हाइवे है. अर्निंग ग्रोथ जबरदस्त है. लॉन्ग टर्म कम्पाउंडिंग है. गोल्ड की कीमतों में तेजी आने पर टाइटन की परफॉर्मेंस दमदार रहती है. 2008-13 में जब गोल्ड के भाव 24.8% CAGR से बढ़े थे, तब टाइटन का ज्वेलरी EBIT 49.7% और कुल मुनाफा 35.6% CAGR था. साथ ही इसी अवधि में शेयर के भाव 32% CAGR रहे थे. चूंकि कंपनी के मेकिंग चार्ज भी गोल्ड की वैल्यू के अनुपात पर आधारित होता है, इसलिए एक समय के बाद मार्जिन में सुधार होगा.
रिसर्च फर्म का कहना है, टाइटन की मीडियम टू लॉन्ग टर्म ग्रोथ के मौके जबरदस्त हैं. पांच साल का sales/EBITDA/PAT CAGRs 20.3%/24.3%/23.9% है. ज्वैलरी मार्केट में 10 फीसदी से कम का मार्केट शेयर और असंगठित व न्य पीयर कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा को देखते हुए टाइटन के लिए ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. स्टॉक पर 3570 के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग बरकरार है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST