Jhunjhunwala के पसंदीदा शेयर में कमाई का मौका, मिलेगा करीब 30% तक रिटर्न, जानें ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
जारी अपडेट के मुताबिक Q2 में ऑर्डर बुक 1.68 लाख यूनिट की रही. बता दें कि ऑर्डर बुक में 77% हिस्सा रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट्स और डिफेंडर मॉडल की है. गाड़ियों की अधिक डिलीवरी की वजह सप्लाई में सुधार है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका बनता है. इसकी वजह कॉरपोरेट ऐलान, शेयर से जुड़ा अपडेट समेत अन्य होतें हैं. इन दिनों कंपनियां दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर रही है, जिसके चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का है, जिस पर ब्रोकरेज ने निवेश की राय दी है. टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी Q2 बिजनेस के चलते फोकस में हैं. शेयर पर मॉर्गन स्टैनली, BoFA Sec और नोमुरा ने बुलिश रेटिंग दी है.
JLR की दमदार बिक्री
Tata ग्रुप की ऑटो कंपनी Tata Motors ने JLR का Q2 बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी की होलसेल बिक्री पिछले साल के मुकाबले दूसरी तिमाही में 29% ज्यादा रही. इस दौरान 96,817 यूनिट बेची. Q2 में रिटेल बिक्री भी 21% बढ़ी. कंपनी ने सितंबर तिमाही में 1.06 लाख गाड़ियों की बिक्री की.
अच्छे ऑर्डर बुक से पॉजिटिव कैश फ्लो का अनुमान
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
जारी अपडेट के मुताबिक Q2 में ऑर्डर बुक 1.68 लाख यूनिट की रही. बता दें कि ऑर्डर बुक में 77% हिस्सा रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट्स और डिफेंडर मॉडल की है. गाड़ियों की अधिक डिलीवरी की वजह सप्लाई में सुधार है. दमदार बिक्री के चलते Q2 में £30 Cr का पॉजिटिव कैश फ्लो होने का अनुमान है. यानी करीब 3034 करोड़ रुपए के कैश फ्लो का अनुमान है.
टाटा मोटर्स: शेयर पर ब्रोकरेज
JLR Q2 बिजनेस अपडेट्स के बाद शेयर फोकस में है. Morgan Stanley ने शेयर पर Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 711 रुपए का है. इसके अलावा Nomura ने भी शेयर पर खरीदारी की राय दी राय को बरकरार रखा है.
शेयर पर 786 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. BoFA Sec ने भी Tata Motors के शेयर में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 750 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 में JLR के आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं. बता दें कि 5 अक्टूबर को Tata Motors का शेयर 620 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:11 AM IST