Ratnaveer Precision IPO 31% प्रीमियम पर लिस्ट, अनिल सिंघवी बोले- निवेशक ₹135 का स्टॉपलॉस लगाएं
Ratnaveer Precision का कारोबार स्टैनलेस स्टील फिनिश्ड शीट्स, वॉशर्स, सोलर रूफिंग हुक्स, पाइप और ट्यूब बनाने का है. कंपनी के कुल 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
Ratnaveer Precision IPO Listing: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन नई लिस्टिंग हुई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पर Ratnaveer Precision का शेयर लिस्ट हुई है. शेयर BSE पर 123.20 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 98 रुपए का था. इस लिहाज से शेयर लिस्ट होते ही निवेशकों प्रति शेयर 31 फीसदी का प्रॉफिट हुआ. इससे पहले IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. यह अंतिम दिन 93.99 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने IPO के जरिए 165.03 रुपए जुटाए.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
Ratnaveer Precision IPO लिस्टिंग पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक शेयर में 135 का स्टॉपलॉस लगाएं और ट्रेल करते रहें.
Ratnaveer Precision IPO
IPO: 4 से 6 सितंबर
प्राइस बैंड: 93-98 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 150 शेयर
इश्यू साइज: 165.03 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: 14700 रुपए
Ratnaveer Precision का कारोबार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Ratnaveer Precision का कारोबार स्टैनलेस स्टील फिनिश्ड शीट्स, वॉशर्स, सोलर रूफिंग हुक्स, पाइप और ट्यूब बनाने का है. कंपनी के कुल 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इसमें से Unit-I और Unit-II वड़ोदरा के सावली GIDC में हैं. Unit-III वड़ोदरा के वघोड़िया में है. जबकि Unit-IV अहमदाबाद के वात्वा GIDC में है.
10:06 AM IST