रिजल्ट से पहले खरीदें यह PSU Bank, 3 महीने में होगी जोरदार कमाई; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
PSU Bank Stocks to BUY: बजट के बाद सरकारी बैंक स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. SBI का शेयर इंट्राडे में न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. 3 फरवरी को इसका रिजल्ट भी आने वाला है. उससे पहले ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है.
PSU Bank Stocks to BUY: बजट के बाद बाजार में जोरदार रैली देखी जा रही है. इंट्राडे में निफ्टी ने 22126 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. खासकर सरकारी बैंकों में बंपर तेजी देखी जा रही है. NIFTY PSU BANK इंडेक्स में ढ़ाई फीसदी से ज्यादा का उछाल है. ब्रोकरेज ने इस तेजी में देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर इंट्राडे में 660 रुपए (SBI Share Price Today) का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और इसमें सवा फीसदी की तेजी है.
SBI Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने SBI शेयर में 3 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. 635-648 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. इस समय यह शेयर रेंज से बाहर है. किसी तरह की गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है. टारगेट 728 रुपए और स्टॉपलॉस 607 रुपए का दिया है. बता दें कि 3 फरवरी को स्टेट बैंक का रिजल्ट आने वाला है.
5 कारोबारी सत्रों सें लगातार SBI में जारी है तेजी
बता दें कि SBI Share में पिछले 5 कारोबारी सत्र से तेजी जारी है. 25 जनवरी को यह शेयर 613 रुपए पर गिरावट के साथ बंद हुआ था. उसके बाद से अब तक यह करीब 45-48 रुपए तक उछल चुका है जो करीब 8 फीसदी की तेजी है. Nifty PSU Bank इंडेक्स में सात कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी देखी जा रही है. 23 जून को इस इंडेक्स में 4 फीसदी की जोरदार गिरावट रही थी. उस कारोबारी सत्र को छोड़ दें तो 18 जनवरी से ही यह इंडेक्स लगातार हरे निशान में बंद हो रहा है.
SBI Share Price History
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्टेट बैंक का शेयर इंट्राडे में 660 रुपए (SBI Share Price)के स्तर पर पहुंचा जो न्यू ऑल टाइम हाई है. एक महीने में इस स्टॉक में ढ़ाई फीसदी, छह महीने में 11 फीसदी, एक साल में 25 फीसदी का उछाल आया है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 1 फरवरी को 499 रुपए का न्यूनतम स्तर बनाया था. 20 दिसंबर को इसने 659 रुपए का उच्चतम स्तर बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:51 PM IST