इस PSU Bank में होगी तगड़ी कमाई, 3 महीने में मिल सकता है 18% तक दमदार रिटर्न
PSU Bank stocks to BUY: शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज ने केनरा बैंक को निवेशकों के लिए चुना है. 1-3 महीने के लिए खरीद की सलाह है. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
PSU Bank stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर है. PSU Bank इंडेक्स में डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिरावट है. यह गिरावट अच्छी क्वॉलिटी के बैंकिंग स्टॉक्स में निवेशकों के लिए मौका लेकर आया है. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक में आज करीब पौने दो फीसदी की गिरावट है और यह 325 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. दो कारोबारी सत्रों से इसमें लगातार दबाव है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में 1-3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
Canara Bank share price target
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने Canara Bank के लिए 385 रुपए का टारगेट और 319 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 18 फीसदी ज्यादा है. 1-3 महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है.
Q1 में दर्ज किया रिकॉर्ड मुनाफा
ब्रोकरेज ने बताया कि इस PSU Bank स्टॉक का सबसे बड़ा ट्रिगर तिमाही रिजल्ट रहा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में ऑल टाइम हाई ऑपरेटिंग प्रॉफिट और नेट प्रॉफिट दर्ज किया. यह करीब 76 बिलियन और 35 बिलियन रुपए का रहा. FY2024 के लिए GNPA/NNPA यानी ग्रॉस और नेट एनपीए का गाइडेंस 4.5%/1.2% रखा गया है. हालांकि, इसे सितंबर तिमाही के रिजल्ट में पा लेने की उम्मीद है. लोन ग्रोथ भी हेल्दी रहा.
PSU Bank Stocks में हो रही है अच्छी खरीदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेक्निकल ट्रिगर की बात करें तो मंथली चार्ट पर PSU Bank ने ब्रेकआउट दिया है. सभी पीएसयू बैंक में इस समय अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. इसका फायदा इस सरकारी बैंक को भी मिलेगा. इस स्टॉक में एक महीने में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में इसमें करीब 9 फीसदी का उछाल आया है. इस साल में अब तक इसमें 2.2 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में 36 फीसदी और तीन साल में 205 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:23 PM IST