₹340 तक जाएगा PSU Bank Stock, नतीजों के बाद लंबी छलांग को तैयार; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें
PSU Bank Stock: बैंक का मुनाफा 9 फीसदी (YoY) उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस PSU Bank Stock बैंक ऑफ बड़ौदा पर बुलिश हैं.
PSU Bank Stock to buy
PSU Bank Stock to buy
PSU Bank Stock: शेयर बाजार में गुरुवार (1 अगस्त) को तेजी के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के स्टॉक में दबाव रहा. PSU Bank ने बुधवार को पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए थे. बैंक का मुनाफा 9 फीसदी (YoY) उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस PSU Bank Stock बैंक ऑफ बड़ौदा पर बुलिश हैं.
Bank of Baroda: ₹340 टच करेगा स्टॉक
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 340 रुपये रख है. 1 अगस्त 2024 को शेयर 251 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से शेयर करीब 35 फीसदी उछल सकता है.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 310 रुपये रखा है. वहीं, सिटी (Citi) ने 300 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Bank of Baroda: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bank of Baroda को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कुल 4,458 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. यह 9 फीसदी (YoY) ज्यादा है. वहीं, बैंक का नेट NPA में रेश्यो पिछले साल के मुकाबले 078 के मुकाबले 0.69 फीसदी हो गया. जून तिमाही में बैंक को 6.19 फीसदी ग्रोथ के साथ 4727.81 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है.
BoB का अप्रैल-जून 2024 के दौरान ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) घटकर 2.88 फीसदी पर आ गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 3.51 फीसदी था. वहीं, नेट एनपीए (NNPA) 0.69 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.78 फीसदी था.
Bank of Baroda Share Price History
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर की बात करें तो गुरुवार को 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 251 पर बंद हुआ. बैंक के निवेशकों को पिछले एक साल में 25 फीसदी और इस साल अब तक 8 फीसदी रिटर्न दिया है. BSE पर बैंक के स्टॉक का 52वीक हाई 298.45 और 52 वीक लो 185.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST