₹125 छुएगा ये PSU Bank शेयर, Q2 नतीजों के बाद फिर BUY का मौका; 1 साल में 90% मिला रिटर्न
PSU Bank Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस यूनियन बैंक के शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में करीब 90 फीसदी का उछाल दिखा चुका है.
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stock to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के तिमाही (Q2FY24) नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी है. मंगलवार (31 अक्टूबर) को यूनियन बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. सरकारी बैंक के जुलाई-सितंबर 2023 के नतीजे दमदार रहे हैं. बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा बढ़कर 3511.42 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस यूनियन बैंक के शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में करीब 90 फीसदी का उछाल दिखा चुका है.
Union Bank: ₹125 टच करेगा भाव
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. 30 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 99.70 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में शेयर करीब 89 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक बैंक शेयर में निवेशकों को 25 फीसदी का रिटर्न आ चुका है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है, दूसरी तिमाही में बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. प्रोविजनिंग कम रहने से अर्निंग्स में उछाल आया है. लोन ग्रोथ बनी हुई है जबकि डिपॉजिट ग्रोथ सपाट रही. अच्छी रिकवरी और स्लिपेज कम रहने से एसेट क्वॉलिटी बेहतर रही है. ब्रोकरेज ने FY24E/25E का अर्निंग्स एस्टीमेट 7%/8% बढ़ाया है. FY25 तक 1.1%/17.5% का RoA/RoE रहने का अनुमान है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 110 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में बैंक की NII परफॉर्मेंस दमदार रही है. साथ ही एसेट क्वॉलिटी स्टेबल बनी रही है.
Union Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
यूनियन बैंक को दूसरी तिमाही में कुल 3511.42 करोड़ का स्टैंडअलोन फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1847.70 करोड़ रुपए था. इस तरह सालाना ग्रोथ 90 फीसदी के करीब रहा. जून तिमाही में बैंक को 3236.44 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. बैंक की NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) 9.89 फीसदी उछाल के साथ 9126 करोड़ रुपए रही. डिपॉजिट्स में 9.04 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1137628 करोड़ रुपए का रहा. टोटल बिजनेस में 9.24 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1984842 करोड़ रुपए का रहा.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है. ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 207 बेसिस प्वांट्स की गिरावट आई और यह 6.38 फीसदी रहा. नेट NPA 134 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 1.30 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 1.07 फीसदी रहा और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE)17.97 फीसदी रहा. बता दें, यूनियन बैंक देश का पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. एडवांस 8.47 लाख करोड़ रुपए का हो गया है. डिपॉजिट बेस 11.38 लाख करोड़ रुपए का है. पब्लिक सेक्टर बैंक के बिजनेस में इसका शेयर 9.4 फीसदी है. 8521 ब्रांच औऱ 10013 ATMs का नेटवर्क है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:57 PM IST