Power PSU Stock मचाएगा धमाल, Q4 रिजल्ट से ठीक पहले BUY की सलाह; 1 साल में 265% रिटर्न
Power PSU Stocks to BUY: मंगलवार को REC लिमिटेड Q4 रिजल्ट जारी करेगी. साथ में डिविडेंड का भी ऐलान संभव है. दमदार रिजल्ट की उम्मीद है ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह है. 20-22% तक रिटर्न मिल सकता है.
Power PSU Stocks to BUY: पावर फाइनेंस कंपनी REC Ltd का रिजल्ट 30 अप्रैल यानी मंगलवार को आएगा. उससे पहले ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह दी है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी दमदार नतीजे पेश करेगी. अगर कोई निवेशक इस लेवल पर खरीदारी करता है तो शॉर्ट टर्म में 18-20% अपसाइड का रिटर्न मिल सकता है. इस हफ्ते यह शेयर 456 रुपए (REC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 265% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
REC Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने REC Share में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 455.4-464.6 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 552 रुपए का टारगेट गया है. अभी यह शेयर 456 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 20-22% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 524 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
Q4 दमदार रहने की उम्मीद
30 अप्रैल को कंपनी Q4 रिजल्ट जारी करेगी. प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, लोन बुक 5 लाख करोड़ रुपए है. सालाना आधार पर यह 17.1% की दर से ग्रो कर रहा है. लोन डिसबर्समेंट का ग्रोथ भी सालाना आधार पर 66.7% के करीब है. असेट क्वॉलिटी लगातार बेहतर हो रही है. घटते स्लिपेज का फायदा असेट क्वॉलिटी में दिख रहा है. माना जा रहा है कि कंपनी डिविडेंड का भी ऐलान करेगी. पिछला अंतरिम डिविडेंड 4.5 रुपए का रहा था. इसकी डिविडेंड यील्ड 2.75% है जो निवेश के लिए अट्रैक्टिव है.
REC Share Price History
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
REC एक मल्टीबैगर स्टॉक है. ऊपरी स्तर से काफी करेक्ट हो चुका है. 8 फरवरी को इस स्टॉक ने 524 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. अप्रैल महीने में 19 तारीख को इसने 415 रुपए का इस महीने का लो बनाया था. मार्च के करेक्शन में भी 415 रुपए तक फिसला था. इस स्तर पर काफी मजबूत सपोर्ट दिख रहा है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. इस हफ्ते शेयर में 7.3 फीसदी की मजबूती आई है. छह महीने में 72 फीसदी, एक साल में 265 फीसदी और दो साल में 375 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:10 AM IST