12 महीने में Power PSU Stock कराएगा धुआंधार मुनाफा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 110% रहा 1 साल का रिटर्न
Power PSU Stock to Buy: NTPC एकमात्र कंपनी है, जिसने बीते 5 साल में कोल आधारित पावर जेनरेशन क्षमता में इजाफा किया है. पावर सेक्टर का यह PSU Stock सालभर में करीब 110 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Power PSU Stock to Buy
Power PSU Stock to Buy
Power PSU Stock to Buy: देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC के स्टॉक्स में अगले 12 महीने में तगड़ा पैसा बन सकता है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने एक रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बेस बिजनेस में मोमेंटम बना हुआ है. NTPC एकमात्र कंपनी है, जिसने बीते 5 साल में कोल आधारित पावर जेनरेशन क्षमता में इजाफा किया है. पावर सेक्टर का यह PSU Stock सालभर में करीब 110 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. आगे यह अभी और 25 फीसदी उछल सकता है.
NTPC: ₹455 का लेवल छुएगा
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने NTPC पर 12 महीने के टाइम फ्रेम के लिए खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 455 रुपये रखा है. 28 मई 2024 को शेयर का भाव 365 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर आगे 25 फीसदी की दमदार तेजी दिखा सकता है.
NTPC के शेयर की परफॉर्मेंस (NTPC Share Price History) देखें, तो यह शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में स्टॉक में करीब 110 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है. 6 महीने में यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. 2024 में अबतक शेयर का रिटर्न 18 फीसदी के आसपास है. बुधवार (29 मई) के स्टॉक में लाल निशान में कारोबार की शुरुआत हुई.
NTPC: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बेस बिजनेस में मोमेंटम बना हुआ है. एनटीपीसी एकमात्र कंपनी है जिसने कंसालिडेटेड बेस पर बीते 5 साल में कोल आधारित पावर जेनरेशन क्षमता में इजाफा किया है और यह 73000 MW हो गया है. आगे एनटीपीसी के 9300 मेगावॉट के कोल प्लांट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं, जो FY25-26 तक कमिशन्ड हो जाएंगे. कंपनी का प्लांट लोड फैक्टर दमदार है. FY26 तक कंपनी का इक्विटी ग्रोथ 99,000 करोड़ हो सकती है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस रिन्युएबल एनर्जी पर भी है. इसमें ग्रीन हाइड्रोजन भी शामिल है. NTPC ने 2032 तक नॉन-फॉसिल फ्यूल से अपनी कैपेसिटी का करीब 45-50 फीसदी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. 2032 तक कंपनी ने 60 GW रिन्युएबल एनर्जी हासिल करने का मीडियम टर्म टारगेट रखा है.
अभी NTPC की 3300 MW की रिन्युएबल कैपेसिटी है और 5900 मेगावॉट अंडरकंस्ट्रक्शन है. बिक 11,000 मेगावॉट के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा कंपनी गीन हाइड्रोजन, न्यूक्लियर पावर (JV with NPCIL) पर भी काम कर रही है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के थर्मल पोर्टफोलियो में रेगुलेटेड इक्विटी में मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है. FY24-26 के दौरान नेट प्रॉफिट 26 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:30 AM IST