Nuvama ने इन 5 शेयरों पर लगाया दांव, 35% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Top- 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने खरीदारी के लिए 5 क्वॉलिटी शेयर Sobha, Godrej Consumer, Macrotech, Adani Wilmar, Prestige Estates को चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को इन स्टॉक्स में 35 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Top- 5 Stocks to Buy
Top- 5 Stocks to Buy
Top- 5 Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. अमेरिकी बाजार छोटे दायरे में सपाट बंद हुए. इस असर घरेलू शेयर बाजार पर मंगलवार (9 अप्रैल) को दिखाई देगा. इनमें निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा मुनाफा हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने खरीदारी के लिए 5 क्वॉलिटी शेयर Sobha, Godrej Consumer, Macrotech, Adani Wilmar, Prestige Estates को चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को इन स्टॉक्स में 35 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Sobha
Sobha स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदार की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1876 रुपये है. 8 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,546 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
Godrej Consumer के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,455 रुपये है. 8 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1246 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Macrotech
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Macrotech के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,431 रुपये है. 8 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,192 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Adani Wilmar
Adani Wilmar के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 480 रुपये है. 8 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 356 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Prestige Estates
Prestige Estates स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,627 रुपये है. 8 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1271 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:49 AM IST