इन 5 शेयरों में 12 महीने का रखें टारगेट, 45% तक मिल सकता है रिटर्न
Nuvama 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Aurobindo Pharma, Apl Apollo, Aarti Industries, PCBL, PNC Infra शामिल हैं.
Nuvama 5 top Stocks to Buy
Nuvama 5 top Stocks to Buy
Nuvama 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज (14 अगस्त) हलचल देखने को मिलेगा. विदेशी बाजारों के रुझान मजबूत हैं. वहीं, घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. इन सेंटीमेंट्स के बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्छा मुनाफा करा सकता है.
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Aurobindo Pharma, Apl Apollo, Aarti Industries, PCBL, PNC Infra शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले 12 महीने में 45 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Aurobindo Pharma
Aurobindo Pharma पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,686 रुपये दिया है. 13 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1506 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Apl Apollo
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apl Apollo पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,876 रुपये दिया है. 13 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1410 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 33 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Aarti Industries
Aarti Industries पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 903 रुपये दिया है. 13 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 621 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 45 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
PCBL
PCBL पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 486 रुपये दिया है. 13 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 374 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
PNC Infra
PNC Infra पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 628 रुपये दिया है. 13 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 483 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:23 AM IST