सरपट भागेगा ये PSU Stock! नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने 1 साल के लिए दिया टारगेट
PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि वॉल्यूम ग्रोथ ने आउटपरफॉर्म किया है. हालांकि, शुक्रवार (9 अगस्त) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
PSU Stock to Buy
PSU Stock to Buy
PSU Stock to Buy: नतीजों के बाद गुजरात गैस (Gujarat Gas) के स्टॉक में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने पीएसयू गैस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. सालभर में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी के आसपास रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि वॉल्यूम ग्रोथ ने आउटपरफॉर्म किया है. हालांकि, शुक्रवार (9 अगस्त) के कारोबारी सेशन में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
Gujarat Gas: ₹745 टच करेगा भाव
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने गुजरात गैस के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही एक साल के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 745 रुपये रखा है. 8 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 622 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 20 फीसदी उछल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी गुजरात गैस पर 715 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत तिमाही के बावजूद वॉल्यूम गाइडेंस कंजरवेटिव है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी के आसपास रहा है. इस साल अबतक शेयर 26 फीसदी उछल चुका है.
GGL: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि GGL का पहली तिमाही (Q1FY25) में EBITDA 38 फीसदी उछलकर 540 करोड़ (YoY) हो गया. जबकि नेट मुनाफा 53 फीसदी उछलकर 330 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के चलते नतीजे अनुमान के बेहतर रहे. कंपनी का वॉल्यूम 19% (YoY) और 13% (QoQ) बढ़ा. EBITDA मार्जिन 5.4 रुपये/scm (+16% YoY) रहा.
ब्रोकरेज के मुताबिक, मैनेजमेंट ने मोरबी वॉल्यूम्स में 30-40 फीसदी गिरावट के संकेत दिए हैं. इसकी वजह आगामी फेस्टिव सीजन, मिडिल ईस्ट में जियोपॉलिटिकल टेंशन और बढ़े फ्रेटरेट्रस हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि GSPL के टैरिफ में 47 फीसदी कटौती के चलते वॉल्यूम को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY25E/26E का EPS 5%/2% बढ़ा दिया है. साथ ही टारगेट बढ़ाकर 745 रुपये किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:24 PM IST