12 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, मिल सकता है 34% तक रिटर्न
Nuvama 5 Top Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Bajaj Auto, Macrotech, Adani Wilmar, Godrej Consumer, Bikaji Foods शामिल हैं.
Top 5 stocks to buy
Top 5 stocks to buy
Nuvama 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुल रन है. ऊपरी स्तरों पर निवेशक मुनाफावसूली भी कर रहे हैं. ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Bajaj Auto, Macrotech, Adani Wilmar, Godrej Consumer, Bikaji Foods शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 34 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Bajaj Auto
Nuvama ने Bajaj Auto में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 12000 रुपये दिया है. 8 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 9537 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Macrotech
Nuvama ने Macrotech में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1899 रुपये दिया है. 8 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1536 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Adani Wilmar
Nuvama ने Adani Wilmar में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 455 रुपये दिया है. 8 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 339 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
Nuvama ने Godrej Consumer में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1510 रुपये दिया है. 8 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1425 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Bikaji Foods
Nuvama ने Bikaji Foods में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 885 रुपये दिया है. 8 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 696 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:47 AM IST