₹245 पर जाएगा यह Navratna PSU Stock, केवल 3 महीने में डेढ़ गुना किया निवेशकों का पैसा
Navratna PSU Stock to BUY: नवरत्न कंपनी NMDC Share इस समय मल्टी ईयर हाई पर है. ब्रोकरेज इसके लिए टारगेट लगातार अपग्रेड कर रहे हैं. केवल 3 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर दिया है.
Navratna PSU Stock to BUY: आयरन ओर यानी लौह अयस्क उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC का शेयर इस समय कई सालों के हाई पर है. ब्रोकरेज इस नवरत्न कंपनी के शेयर पर सुपर बुलिश हैं और टारगेट्स को लगातार रिवाइज किया जा रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का शेयर 217 रुपए (NMDC Share Price) पर है. ब्रोकरेज ने अपने पुराने टारगेट को 25 फीसदी से ज्यादा रिवाइज किया है. केवल 3 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर दिया है.
NMDC Share Price Target
शेयरखान ने NMDC Share को लेकर 195 रुपए के अपने पुराने टारगेट को 25 फीसदी बढ़ाकर 245 रुपए कर दिया है. यह शेयर अभी 217 रुपए पर है. नया टारगेट वर्तमान स्तर से करीब 13 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 220 रुपए और लो 104 रुपए है. ऑल टाइम हाई 571 रुपए का है.
NMDC Share Price History
TRENDING NOW
पिछले कुछ महीनों से इस स्टॉक में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है और मल्टी ईयर हाई पर है. क्लोजिंग आधार पर इस PSU Stock ने एक हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 19 फीसदी, तीन महीने में करीब 47 फीसदी, एक साल में 73 फीसदी और तीन साल में 85 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 63700 करोड़ रुपए है.
NMDC Share को लेकर टारगेट लगातार अपग्रेड क्यों?
टारगेट बढ़ाने को लेकर ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 के 9 महीनों में लौह अयस्क का उत्पादन सालाना आधार पर 18 फीसदी और सेल्स में 24 फीसदी का उछाल आया है. FY24 के लिए 47-49 मिट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य हासिल होता हुआ नजर आ रहा है. सितंबर से जनवरी के बीच लम्प आयरन और फाइन्स आयरन की कीमत में 20% और 26% का उछाल आया है.
Q3 रिजल्ट दमदार रहने की उम्मीद
Q3 में प्राइस हाइक का बेनिफिट मिलता हुआ दिखने की उम्मीद है. Q3 रिजल्ट दमदार रहने की उम्मीद है. डोमेस्टिक स्टील डिमांड मजबूत होने का फायदा कंपनी को मिल रहा है. 4-5% की डिविडेंड यील्ड भी है जो निवेश के लिहाज से काफी आकर्षक है. FY23-26 के बीच कंपनी का EBITDA और प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 15%/19% CAGR रहने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:01 PM IST