7 दिनों में 25% टूटने के बाद इस Navratna PSU Stock में लगा अपर सर्किट, एक्सपर्ट ने दी खरीद की सलाह
Navratna PSU Stock to BUY: सात दिनों की लगातार गिरावट के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NBCC के शेयर में आज अपर सर्किट लगा. एक्सपर्ट ने इसे पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है. जानें टारगेट क्या है.
Navratna PSU Stock to BUY: खराब ग्लोबल संकेत के कारण शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले, लेकिन आखिरकार यह तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 97 अंक मजबूत होकर 21840 पर बंद हुआ. बता दें कि निचले स्तर से निफ्टी में 350 अंकों की रिकवरी दर्ज की गई. DII ने 2898 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि FII ने 3930 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इस रिकवरी के बाजार में एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए NBCC को चुना है.
7 दिनों में 25% टूटन के बाद लगा अपर सर्किट
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि बाजार में अभी वोलाटिलिटी बनी रहेगी ऐसे में निवेशक सतर्क रहें. अगर किसी कारण से गिरावट आती है तो वहां ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए मौका है. पोजिशनल निवेशकों के लिए उन्होंने नवरत्न कंपनी NBCC को चुना है. यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 131 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 7 कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में बिकवाली थी. इस गिरावट में यह शेयर 169 रुपए से 25% टूटकर 125 रुपए तक पहुंच गया था.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@AnilSinghvi @rainaswati @vikassethi_SF https://t.co/W1iLWnlGyQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2024
NBCC Share Price Target
NBCC सरकारी कंपनी है जो इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स का काम करती है. कंपनी का 60 हजार करोड़ का जबरदस्त ऑर्डर बुक है. दिसंबर तिमाही के नतीजे भी काफी दमदार रहे हैं. 115 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 155 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 131 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 18% ज्यादा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:46 PM IST