Multibagger Stock: कमजोर बाजार में भी रॉकेट हुआ ये स्टॉक; 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट, क्या आपके पोर्टफोलियो में है शेयर?
Multibagger Stock:BSE पर लिस्टेड स्मॉल कैप सेक्टर का यह फार्मा शेयर 3 साल की अवधि में करीब 1500% चढ़ा है. शेयर 12.45 रुपए के भाव से आज 197.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर का अब तक का सर्वोच्च स्तर भी है.
Multibagger Stock: घरेलू शेयर बाजार हो या विदेशी शेयर बाजार बीते कुछ दिनों से सेंटीमेंट निगेटिव हैं. इस तरह के बाजार में ज्यादा स्टॉक्स में नरमी देखने को मिल रही है. जबकि चुनिंदा शेयर का भाव रॉकेट हो गया है. ऐसा ही एक शेयर स्मॉलकैप सेक्टर का है, जिसमें लगातार 6 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. यही नहीं शेयर ने बीते 3 साल में छप्पड़ फाड़ रिटर्न दिए हैं. इस शेयर का नाम Vivanza Biosciences है, जो आज यानी 14 मार्च को भी 5% के अपर सर्किट के साथ 197.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
3 साल में 1500% रिटर्न
BSE पर लिस्टेड स्मॉल कैप सेक्टर का यह फार्मा शेयर 3 साल की अवधि में करीब 1500% चढ़ा है. शेयर 12.45 रुपए के भाव से आज 197.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर का अब तक का सर्वोच्च स्तर भी है. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर 6 मार्च, 2023 से आज तक हर दिन 5 दिन के अपर सर्किट के साथ बंद हो रहा. इस दौरान शेयर की कीमत 35 फीसदी बढ़ी.
शेयर स्प्लिट भी होगा, 1 के बदले 10 शेयर मिलेंगे
एक्सचेंज से मिली जानकारी के मुताबिक Vivanza Biosciences का शेयर विभाजन यानी स्प्लिट भी होगा. इसके तहत प्रति 1 शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 10 शेयर मिलेंगे. स्टॉक स्प्लिट के लिए 24 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
महीनेभर में 37% चढ़ा शेयर
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
स्मॉलकैप शेयर का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है. फार्मा सेक्टर का यह पेनी स्टॉक बीते 1 महीने में 37% चढ़ चुका है. शेयर बीते 5 साल में 182 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. शेयर का 52-वीक लो 115.55 रुपए है, जो उसने 14 जनवरी, 2022 को बनाया था. 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले इस स्टॉक का कुल मार्केट कैप 79.18 करोड़ रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:09 PM IST