Bank of Baroda को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% से ज्यादा तेजी की उम्मीद; जानें टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्टैनली ने सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Baroda को लेकर ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक का सीनियर मैनेजमेंट मजबूत है और इसका फायदा मिल रहा है. वर्तमान स्तर से इसमें 37 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.
Stocks to buy: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को लेकर ब्रोकरेज काफी बुलिश रहते हैं. इस बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है और इसने अच्छा परफॉर्म किया है. मार्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है. दोपहर के दो बजे यह स्टॉक (Bank of Baroda Share Price) 160 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा था. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 197 रुपए और न्यूनतम स्तर 90 रुपए है. ब्रोकरेज का टारगेट इस स्तर से 35 फीसदी से भी ज्यादा है.
220 रुपए का टारगेट दिया गया है
मार्गन स्टैनली ने इस बैंक के लिए 220 रुपए का टारगेट (Bank of Baroda target price)दिया है. वर्तमान स्तर से यह 37 फीसदी से ज्यादा है. बैंक का मार्केट कैप 82500 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है. इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी का करेक्शन आया है. एक महीने में 4.3 फीसदी, तीन महीने में 12.4 फीसदी और इस साल अब तक 14 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. एक साल में इसने 47 फीसदी की तेजी दिखाई है और तीन साल में इस स्टॉक में 140 फीसदी का उछाल आया है.
सीनियर लेवल मैनेजमेंट मजबूत, मिल रहा फायदा
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक का मैनेजमेंट मजबूत है. सीनियर लेवल मैनेजमेंट में बैंक ने बाहर के लोगों को शामिल किया. इसका फायदा मिलता दिखा है. बैंक ने टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट पर भी अच्छा काम किया है. BoB World के 30 मिलियन यानी 3 करोड़ एक्टिव कस्टमर्स हैं. वहीं, SBI YONO के 50 मिलियन यानी 5 करोड़ एक्टिव कस्टमर्स हैं.
होम लोन, MSME लोन पर इंटरेस्ट घटाया गया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
होम लोन सेगमेंट में मार्केट शेयर गेन करने के लिए बैंक ने इसी महीने के शुरू में होम लोन इंटरेस्ट रेट (Home Loan Interest Rates) में 40 बेसिस प्वाइंट्स की अचानक कटौती का फैसला किया. नई दर 8.50 फीसदी हो गई है. इसके अलावा MSME लोन के लिए भी इंटरेस्ट रेट घटाया गया है और यह 8.40 फीसदी से शुरू हो रहा है. 31 मार्च तक यह ऑफर जारी रहेगा.
Fixed Deposits पर इंटरेस्ट बढ़ाया गया
17 मार्च को Bank of Baroda ने 2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर इंटरेस्ट बढ़ाने का फैसला किया. बैंक अब मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.05 फीसदी का रेट ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.55 फीसदी तक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:50 PM IST