बाजार बंद होने से पहले रॉकेट हुआ Miniratna PSU Stock, ₹14500 करोड़ के करार ने भरा जोश; 2023 में मिला 120% रिटर्न
Miniratna PSU Stock: हडको (HUDCO) ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि हडको ने गुजरात सरकार के साथ हाउसिंग, इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए यह करार किया है.
Miniratna PSU Stock
Miniratna PSU Stock
Miniratna PSU Stock: हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली Miniratna PSU कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के स्टॉक में बुधवार (27 दिसंबर) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर ने 14500 करोड़ रुपये का करार होने के बाद रफ्तार पकड़ी है. हडको (HUDCO) ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि हडको ने गुजरात सरकार के साथ हाउसिंग, इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए यह करार किया है.
HUDCO ने शेयर बाजार को बताया कि आवास और शहरी बुनियादी ढांचे के फंडिंग के लिए गुजरात में प्रोजेक्ट्स के लिए 14,500 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता पर दस्तखत हुआ है. हडको एक टेक्निकल -फाइनेंस इंस्टीट्यूशन है, जो देश में आवास और शहरी विकास परियोजनाओं के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराता है.
HUDCO ने 2023 में दिया 120% रिटर्न
मिनीरत्न PSU स्टॉक हडको ने निवेशकों को इस साल धुआंधार कमाई की है. 2023 में अब तक शेयर करीब 120 फीसदी रिटर्न दे चुका है. यानी, 1 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू आज 2.20 लाख रुपये के आसपास है. बीते 6 महीने का ट्रैक देखें, तो शेयर 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. पिछले 1 महीने में शेयर का रिटर्न 40 फीसदी से ज्यादा है. बुधवार को शेयर NSE पर 9.24 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 115.25 रुपये पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परमर्श कर लें.)
04:33 PM IST