Miniratna PSU के लिए गुड न्यूज, मिला 200 MW का Solar प्रोजेक्ट, 1 साल में पैसा डबल कर चुका है स्टॉक
Miniratna PSU Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट के लिए GUVNL ने 2 मार्च, 2024 को नीलामी आयोजित की थी और इसका LoA 14 मार्च, 2024 को जारी किया गया.
Miniratna PSU Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी (NHPC) को गुजरात में 200 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. इसे गुजरात राज्य बिजली निगम (GUVNL) के 1,125 मेगावाट के खावड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क में स्थापित किया जाएगा. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट के लिए GUVNL ने 2 मार्च, 2024 को नीलामी आयोजित की थी और इसका LoA 14 मार्च, 2024 को जारी किया गया.
NHPC Order: 18 महीने पूरा होगा प्रोजेक्ट
BSE को दी जानकारी में NHPC ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2.66 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर पर हासिल की गई और इसे 18 महीने में पूरा किया जाएगा. प्रोजेक्ट स्थापित होने के पहले साल में लगभग 47.3 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी और 25 वर्षों की अवधि में प्रोजेक्ट से कुल उत्पादन लगभग 10,85 करोड़ यूनिट होगा. NHPC इस प्रोजेक्ट को 846.66 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करेगी.
बता दें कि पिछले महीने मिनीरत्न पीएसयू स्टॉक (Miniratna PSU Stock) ने निवेशकों अंतरिम डिविडेंड दिया है. कंपनी ने 22 फरवरी 2024 को 1.40 रुपये अंतरिम डिविडेंड का दिया.
NHPC Share Price Performance
TRENDING NOW
एनएचपीसी का शेयर शुक्रवार को 2.42 फीसदी की गिरावट के साथ 82.97 केस्तर पर बंद हुआ. Miniratna PSU का मार्केट कैप 83,343.65 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 115.84 और लो 38.70 है. एक साल में शेयर ने 102 फीसदी रिटर्न दिया है. 6 महीने में यह 52 फीसदी बढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:18 PM IST